6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना आंकड़ों का खेल, सवालों में उलझ गए प्रभारी मंत्री

- जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी पहली बार जोधपुर आए - जिला स्तर व राज्य स्तर के आंकड़ों में भिन्नता पर सवालों में घिरे  

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना आंकड़ों का खेल, सवालों में उलझ गए प्रभारी मंत्री

कोरोना आंकड़ों का खेल, सवालों में उलझ गए प्रभारी मंत्री

जोधपुर.
जिले के प्रभारी मंत्री व विधानसभा में सरकारी उप सचेतक महेन्द्र चौधरी दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए। कोरोना को सरकार की प्राथमिकता बताया लेकिन कोविड मैनेजमेंट व आंकड़ों के सवाल पर घिर गए। स्टेट लिस्ट और स्थानीय स्तर पर आंकड़ों में भिन्नता पर सवाल किया तो बोले कि यदि यहां आपको सटीक आंकड़े नहीं मिल रहे हैं तो आप मुझसे प्रतिदिन आंकड़े ले लेना।

प्रभारी मंत्री चौधरी ने एक दिन पहले की कोविड समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली थी। जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या कमियां सामने आई तो उन्होंने कहा कि कहीं कोई कमी लग रही है तो उसको ठीक करवाएंगे। बैठक में प्रशासन ने उनको जो आंकड़े उपलब्ध करवाए वह उन्होंने साझा किए। प्रभारी मंत्री के अनुसार जोधपुर जिले में शनिवार तक कुल सैम्पल 3 लाख 99 हजार 669 सैम्पल लिए गए। 28 हजार 476 पॉजीटिव केस आए। एक्टिव केस की संख्या 6615 और होम क्वारंटीन 4611 मरीज है। जिले की रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है और 350 मौतें हुई।