
घड़ी में 5 बजने के साथ ही जोधपुरवासियों ने निभाई जिम्मेदारी, पीएम मोदी की अपील को दिया समर्थन
जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को जोधपुरवासियों ने पूरा समर्थन दिया। घड़ी में पांच बजने के साथ ही लोग घरों के बाहर और छतों पर तालियां और थालियां आदि बजाने लग गए। शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों ने इस अपील की पालना करते हुए कोरोना की इस आपदा में लड़ रहे वीरों का सम्मान किया। पीएम की अपील का युवाओं ने तो जमकर समर्थन किया ही साथ ही महिलाओं और बच्चों ने भी इस अपील को दिल से सराहा और उत्साह के साथ घर के बरतनों को ही चम्मचों से बजाना शुरू कर दिया।5. हमेशा व्यस्त रहने वाले और अपनी हथाइयों के लिए प्रसिद्ध शहर के भीतरी क्षेत्र में भी लोगों ने एकत्रित होकर इसमें सहयोग किया। जालोरी गेट स्थित अपने निवास पर सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने भी थाली बजाकर समर्थन दिया। शहर में शंखबाबा के नाम से प्रसिद्ध एक साधु ने भी शंखनाद करते हुए इसमें योगदान दिया। भीतरी क्षेत्र के बुजुर्गों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा गया। लोग अपनी बॉलकनी आदि में भी चढ़कर ताली और थाली बजाते हुए देखे गए। बच्चों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा गया और सीटी आदि बजाने के साथ उन्होंने कोरोना मुक्त भारत की प्रार्थना की। ग्रामीण इलाकों में भी इसका उत्साह दिखा। शेरगढ़ के बेलवा क्षेत्र में ग्रामीणों ने मास्क बांध कर ढोल और थाली बजाते हुए अपना सहयोग किया। नौसर क्षेत्र में लोगों ने अपनी छतों पर थाली बजाई।
Published on:
22 Mar 2020 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
