19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के उद्यानों में स्थित राजकीय संग्रहालयों में नहीं पहुंचा एक भी दर्शक, आदेश के चलते दिखा विरोधाभास

गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश से सम्पूर्ण भारत में 1 जून से 30 जून तक लागू लॉकडाउन 5 की गाइडलाइन में राज्यसरकारों को मनोरंजन पार्क, सभी धार्मिक स्थल और पूजा स्थल बंद रखने के आदेश दिए थे। इसकी पालना में उम्मेद उद्यान और मंडोर उद्यान के प्रवेश द्वार बंद है।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus : no viewer reached at state run museum in jodhpur

जोधपुर के उद्यानों में स्थित राजकीय संग्रहालयों में नहीं पहुंचा एक भी दर्शक, आदेश के चलते दिखा विरोधाभास

वीडियो : गौतम उडेलिया/जोधपुर. राज्य सरकार के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन प्रदेश के सभी स्मारक संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाशचन्द्र शर्मा के लिखित आदेशानुसार मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए लेकिन जोधपुर में उम्मेद उद्यान स्थित सरदार राजकीय संग्रहालय और मंडोर उद्यान में स्थित राजकीय संग्रहालय संग्रहालयों में एक भी दर्शक नहीं पहुंच सका। इसका प्रमुख कारण राज्य सरकार के दोहरे आदेश के कारण विरोधाभास की स्थिति रही।

दरअसल गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश से सम्पूर्ण भारत में 1 जून से 30 जून तक लागू लॉकडाउन 5 की गाइडलाइन में राज्यसरकारों को मनोरंजन पार्क, सभी धार्मिक स्थल और पूजा स्थल बंद रखने के आदेश दिए थे। इसकी पालना में उम्मेद उद्यान और मंडोर उद्यान के प्रवेश द्वार बंद है। मंडोर उद्यान में तो काला-गोरा भैरु मंदिर होने के कारण पहले से ही जनता के लिए बंद पड़ा है।

ऐसे में दोनों ही उद्यानों के भीतर संचालित संग्रहालय तक दर्शकों का पहुंचना मुश्किल है। यही कारण है कि नि:शुल्क प्रवेश के बावजूद एक भी दर्शक संग्रहालय तक नहीं पहुंचे और दोनों ही संग्रहालय वीरान रहे। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जोधपुर वृत्त के अधीक्षक बीएल मौर्य ने बताया कि जोधपुर सहित संभाग के सभी संग्रहालय आदेशानुसार खोल दिए गए लेकिन दर्शक नदारद रहे।