5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना अपडेट : 3 नए संक्रमित आए सामने, 389 हुए कुल मरीज

शहर में कोरोना वायरस रोगियों के संख्या में इजाफा जारी है। मंगलवार सुबह 3 नए पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें 20 मरीज रिपीट टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमित एक और महिला की जान चली गई थी। जोधपुर में पिछले तीन दिनों में चार मरीजों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus positive cases graph is increasing in jodhpur

कोरोना अपडेट : 3 नए संक्रमित आए सामने, 389 हुए कुल मरीज

जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस रोगियों के संख्या में इजाफा जारी है। मंगलवार सुबह 3 नए पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें 20 मरीज रिपीट टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमित एक और महिला की जान चली गई थी। जोधपुर में पिछले तीन दिनों में चार मरीजों की मौत हो गई है। जोधपुर में अब तक कुल छह मौतें कोरोना संक्रमितों की हो चुकी हैं। मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती नई सड़क निवासी जुबैदा (56) पत्नी फारूख की मौत सोमवार दोपहर को हो गई। इस मरीज को फेफड़े व श्वसन रोग था। वहीं डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में 5 संक्रमित मरीज सामने आए और एम्स जोधपुर की रिपोर्ट में 11 मरीज पॉजिटिव पाए गए। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में अलग से एक रोगी पाली निवासी है। उधर, ही सोमवार को शहर में 16 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे।

8 मरीज डिस्चार्ज, तालियों से स्वागत
एमडीएम अस्पताल से आठ और मरीज डिस्चार्ज हुए। जिनमें उदयमंदिर गायों का बाड़ा निवासी इमरान, मेड़ती गेट के बाहर स्टेडियम रोड से मो. इमरान, गुलाब सागर से जुनैद अली, उदयमंदिर भावेश, गुलाब सागर से अमीना, उदयमंदिर निवासी कानाराम, शमसद्दीन व सायरा को डिस्चार्ज किया गया। मरीज स्वस्थ होने पर डॉ. वीरम परमार, डॉ. अर्चिता, डॉ. प्रियंका, वरिष्ठ नर्सिंगकर्मी डॉ. रविन्द्र बट्टू, चंदनदान देथा, श्रीगोपाल व्यास, उमेश शर्मा व आशीष भारद्वाज ने बाहर खड़े होकर सभी डिस्चार्ज मरीजों का अभिवादन करते हुए तालियां बजाई। वरिष्ठ नर्सिंगकर्मी बट्टू ने कहा कि मरीज ठीक होकर जाता है, लगता है कि उनकी तपस्या सफल हुई।