6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम आयुक्त उत्तर ने कार्यालय में देखी सफाई व्यवस्था

नगर निगम आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने सोमवार को कार्यालय की सभी शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बेहतर सफाई व्यवस्था करने पर सभी कर्मचारियों की पीठ थपथपाई।

less than 1 minute read
Google source verification
atul_prakash.jpg

नगर निगम आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने सोमवार को कार्यालय की सभी शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बेहतर सफाई व्यवस्था करने पर सभी कर्मचारियों की पीठ थपथपाई।

निगम आयुक्त अचानक कार्यालय अधीक्षक सलामतुल्लाह खान के साथ निगम उत्तर की सभी शाखाओं में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संबंधित शाखा प्रभारी से सफाई व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। कार्यालय में रखी फाइलों को लेकर भी चर्चा की। आयुक्त ने कहा कि शनिवार और रविवार को पूरे कार्यालय में विशेष सफाई अभियान चलाया गया था। निरीक्षण के दौरान सभी शाखों में बेहतर सफाई व्यवस्था मिली।

‘पार्षदों के कोटे के विकास कार्यों की शुरुआत करें’
नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा ने सोमवार को अभियंताओं की बैठक लेकर उन्हें पार्षदों के गत वर्ष से अटके हुए कार्यों को पूरा करने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करके कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत योजना के तहत होने वाले कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कंपनी को नोटिस देने के निर्देश भी दिए। निगम उत्तर बोर्ड में पार्षदों के पिछले तीन वर्षों से लगातार कार्य रुक रहे थे। बजट बोर्ड बैठक में पार्षदों की ओर से उठाए गए थे। महापौर ने निर्देश दिए कि फरवरी के अंतिम सप्ताह तक सभी कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए जाएं तथा मार्च के प्रथम सप्ताह तक कार्य शुरू कर दिए जाएं। महापौर ने बताया कि कबूतरों का चौक में स्थित गांधी मूर्ति के जीर्णोद्धार का कार्य अगले एक-डेढ माह में शुरू हो जाएगा।