
court order
हाईकोर्ट में मगनीराम बांगड इंजीनियरिंग कॉलेज में शैक्षणिक व अन्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर कॉलेज की एल्युमिनी एसोसिएशन की ओर से दायर जनहित याचिका की गुरुवार को सुनवाई हुई।
समय दिए जाने की मांग
कोर्ट के निर्देशों की पालना में जेएनवीयू की ओर से नए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने के लिए समय दिए जाने की मांग की गई।
प्रगति रिपोर्ट पेश करने के आदेश
वरिष्ठ न्यायधीश गोविंद माथुर व न्यायधीश कैलाश चन्द्र शर्मा की खंडपीठ ने जेएनवीयू की मांग के अनुरूप एक माह का समय देते हुए 7 नवंबर तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।
नियुक्तियां देने की सिफ ारिश
गौरतलब है कि पूर्व में याचिका की सुनवाई के दौरान गठित कमेटी ने शिक्षकों के 224 पदों पर नियुक्तियां देने की सिफ ारिश की थी। वहीं कॉलेज के इन्फ्र ास्ट्रक्चर में सुधार के मद्देनजर 48 करोड की राशि का बजट दिलाए जाने की अनुशंसा की थी।
एएजी ने की समय देने की मांग
इस पर खंडपीठ ने पिछली सुनवाई के दौरान 34 शिक्षकों की तुरंत नियुक्ति करने के निर्देश जारी करते हुए कॉलेज की संचालक यूनिवर्सिटी जयनारायण व्यास विवि के रजिस्ट्रार को पालना रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था। लेकिन इस बार कोर्ट में विवि की ओर से एएजी पीआर सिंह ने समय दिए जाने की मांग की।
Published on:
07 Oct 2016 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
