19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

गायों ने होटलकर्मी को 54 सैकण्ड तक रौंदा, देखें लाइव वीडियो…

- मिल्कमैन कॉलोनी गली-1 का मामला, वीडियो वायरल

Google source verification

जोधपुर।
मिल्कमैन कॉलोनी गली-1 में एक गाय के बिदकने के बाद गायों का झुण्ड इस कदर आक्रोशित हो गया कि पैदल होटलकर्मी को बुरी तरह कुचल दिया। करीब 54 सैकण्ड तक गाएं उसे पांवों से रौंदती रहीं। घायल को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया। (Cow crushed)
जानकारी के अनुसार मूलत: बांसवाड़ा हाल मिल्कमैन कॉलोनी गली-1 निवासी अजय 35 आइटीआइ सर्कल के पास होटल में काम करता है। वह गुरुवार दोपहर करीब एक बजे घर से होटल के लिए रवाना हुआ। गली में कुछ दूर पहुंचा तो गाय व बैल का झुण्ड रोड के बीचों-बीच खड़ा था। वह साइड में होकर निकलने लगा। नजदीक पहुंचते ही एक गाय होटलकर्मी की तरफ भागी और उसे सिर से टक्कर मार दी। होटलकर्मी नीचे गिर गया तो गाय उसे रौंदने लग गईं। इतने में वहां मौजूद दस-बारह गाएं भी वहां आ गईं और होटलकर्मी को कुचलने लग गईं। साथ ही सींग से भी बेरहमी से मारती रहीं।
करीब 54 सैकण्ड तक गायों का झुण्ड उसे कुचलता रहा। फिर गाएं शांत हुईं तो आस-पास के लोगों ने डण्डे मारकर भगाया। तब तक होटलकर्मी बेहोश हो चुका था। बाद में क्षेत्रवासियों ने उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। फिलहाल इस संबंध में पुलिस को सूचित नहीं किया गया है।
बचाव के बाहर आया, लेकिन डरकर अंदर भागा
गायों के कुचलने पर होटलकर्मी चिल्लाने लगा। आवाज सुन पास ही मकान से एक व्यक्ति बीच बचाव के लिए बाहर आए, लेकिन गायों को उग्र रूप देख सहम गया। वह वापस मकान में चला गया।
कॉलोनी ही नहीं शहर में हर जगह गायों का हुजूम
मिल्कमैन कॉलोनी की हर गली में गाएं खुली छोड़ दी जाती हैं। जिसकी वजह से गली ही नहीं कॉलोनी की मुख्य रोड पर गायों का हुजूम रहता है। शहर की अन्य प्रमुख सड़कें व हाइवे पर भी आवारा गाएं व पशु जानलेवा साबित हो रहे हैं।