
jodhpur
जोधपुर। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शनिवार को शिकायत के आधार पर पाल रोड स्थित कॉक्स कुटीर जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान निगम के दस्ते को हल्का विरोध भी झेलना पड़ा।
निगम आयुक्त हरिसिंह राठौड़ के पास आई शिकायत के आधार पर आयुक्त ने अतिक्रमण निरोधक निरीक्षक गोपाल ओझा को पाल रोड पर स्थित कॉक्स कुटीर की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। इसके आधार पर ओझा दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने अतिक्रमी से कागज मांगें तो ओझा और अतिक्रमी में काफी देर तक तीखी नोंकझोंक हुई। इसके बाद भी अतिक्रमी ने कोई कागज नहीं दिखाए तो दस्ते ने यहां पर हुए पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस बीच वार्ड प्रभारी बिरदीचंद भी मौके पर पहुंच गए। यहां निगम के संसाधनों की सहायता से पक्के निर्माण को हटाया गया।
एक रात में किया अतिक्रमण
ओझा ने बताया कि कॉक्स कुटीर की जमीन पर अतिक्रमी ने एक रात में ही अतिक्रमण कर लिया था। अतिक्रमण शो-रूम बनाने के लिए किया गया था। जिसकी शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
