
अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा, 70 जगहों पर छापे
जोधपुर।
शहर में जगह-जगह अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए एक साथ 70 जगहों पर छापे मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर जब्त की। पुलिस की 31 टीमों ने 23 एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं, शराब की दुकान से जुड़ा एक मामला आबकारी विभाग को सौंपा गया।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने बताया कि अवैध शराब तस्करी और अवैध तरीके से जगह-जगह बेचने वालों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से सघन कार्रवाई की गई। कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले में 15 और पूर्वी जिले में 16 अधिकारियों ने शराब तस्करों के ठिकानों पर छापे मारी की। भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब के साथ बीयर की बोतलें जब्त की गईं।
लाइन के सभागार में ब्रीफिंग के बाद छापामारी
शराब तस्करों पर कार्रवाई से पहले कमिश्नरेट के अधिकांश पुलिस अधिकारियों को रातानाडा पुलिस लाइन के सभागार बुलाया गया, जहां उन्हें कार्रवाई के बारे में समुचित ब्रीफ किया गया। फिर शाम पांच बजे कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। जो देर रात तक चली।
पूर्व के अधिकारियों को पश्चिम, पश्चिम को पूर्व में भेजा
थानों के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों की अवैध शराब बेचने वालों से मिलीभगत की आशंका के चलते कार्रवाई में पारदर्दिशता बरती गई। कमिश्नरेट के पूर्वी जिले के पुलिसकर्मी श्रवण कुमार, फगलूराम, रामनारायण, लालाराम, कैलाश, महावीरसिंह, मानाराम, शिमला, पप्पाराम, लक्ष्मी, ओपाराम, महादेव, सोहनलाल, दीप्ति गोरा, किरण गोदारा को पश्चिमी जिले में विभिन्न जगह भेजे गए। वहीं, पश्चिमी जिले के राजूराम, त्रिलोकदान, अरूणा, दौलाराम, नवीन कुमार, सूर्यपाल, शिवदेव, नाथूराम, गिरधारीसिंह, जसवंतसिंह, पदमाराम, देऊ, निरीक्षक मुकेश कुमार को पूर्वी जिले में भेजा गया। आरपीएस जितेन्द्रसिंह को लूनी, आनंदसिंह को विवेक विहार व मंगलेश चूण्डावत के निर्देशन में महामंदिर में कार्रवाई की गई।
पूर्व में नौ और पश्चिम में 14 जगह शराब जब्त
पूर्वी जिले के पुलिस स्टेशन मण्डोर, बनाड़, नागौरी गेट, एयरपोर्ट, सदर कोतवाली और पश्चिमी जिले के पुलिस स्टेशन चौहाबो, प्रतापनगर सदर, राजीव गांधी नगर, बोरानाडा, कुड़ी भगतासनी, लूनी व विवेक विहार में शराब जब्त की गई। पूर्व में 36 जगह दबिश देकर नौ एफआइआर दर्ज की गई। एक मामले में आबकारी निरीक्षक को बुलाया गया। बनाड़ थाना क्षेत्र में सबसे अधिक पांच मामले दर्ज कर भारी शराब जब्त की गई। इसी तरह पश्चिमी जिले में 36 जगहों पर दबिश देकर 14 जनों से शराब जब्त की गई। पुलिस थाना विवेक विहार में बीयर के 23 कार्टन, अंग्रेजी व देसी शराब के नौ कार्टन जब्त किए गए।
Published on:
09 Mar 2024 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
