
जोधपुर क्राइम फाइल : महिलाओं के साथ हुई इन आपराधिक घटनाओं ने फैलाई सनसनी, पढ़ें ये रिपोर्ट
शिक्षक ने कक्षा में नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़
जोधपुर. जैसलमेर रोड पर बड़ली गांव स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय में एक शिक्षक ने छठी कक्षा की नाबालिग छात्रा से न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि उसे और सहपाठी छात्रा को किसी को बताने पर परीक्षा में नम्बर कम देने की चेतावनी भी दी। पीडि़त छात्रा की शिकायत पर राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार चौपासनी बाइपास निवासी एक बालिका बड़ली गांव स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय में छठी कक्षा में पढ़ती है। वह सोमवार को कक्षा में पहुंची। कुछ देर बाद वहां आए शिक्षक परमेश्वर राव ने कक्षा के छात्र-छात्राओं को दूसरी कक्षा में भेज दिया। जबकि बालिका को वहीं रोक लिया। उसकी सहपाठी छात्रा भी वही रूक गई। तब आरोपी शिक्षक ने उसके बाल खोल दिए और उनमें हाथ घुमाने लगा। साथ ही उसे पकड़ लिया। वह उससे अश्लील बातचीत करने लगा। इस दौरान शिक्षक ने सहपाठी छात्रा को डांट-डपटकर वहां से भगा दिया। उसने किसी को भी बताने पर परीक्षा में नम्बर कम करने की चेतावनी भी दी।
बाद में आरोपी शिक्षक ने छात्रा को छोड़ दिया। विद्यालय की छुट्टी होने पर डरी-सहमी पीडि़त छात्रा घर पहुंची और परिजन को अवगत कराया। बाद में परिजन राजीव गांधी नगर थाने पहुंचे और शिक्षक की हरकतों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने पीडि़ता के पिता की तरफ से बंधक बनाकर छेड़छाड़ व पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज किया। बयान दर्ज करने के साथ ही पीडि़ता का मेडिकल भी कराया। पुलिस ने मंगलवार को मौका मुआयना किया। आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है।
-----------
शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण
प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने तलाकशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाने के बाद शादी का झांसा दिया और बलात्कार करने के बाद सात साल तक यौन शोषण किया। मारपीट व जान से मारने की धमकियां मिलने पर परेशान पीडि़ता प्रतापनगर थाने पहुंची और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी पुष्पेन्द्र आढ़ा के अनुसार थाना क्षेत्र की एक महिला ने डाली बाई मंदिर के पास निवासी धर्मेश पुत्र गोपीकिशन मालवीय के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि वर्ष 2012 में उसका तलाक हो गया था। इसके बाद आरोपी युवक ने उससे मित्रता की। उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झांसा देकर बलात्कार किया। इसके बाद वह उसका यौन शोषण करने लगा। शादी का दबाव डालने पर आरोपी ने महिला व उसके पुत्र से मारपीट भी की। साथ ही जान से मारने की धमकियां भी देने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
----------
छात्रा ने साड़ी से फंदा लगाकर दी जान
चौखां में नयापुरा स्थित मकान में दसवीं की एक छात्रा ने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कारणों का पता नहीं लग पाया। राजीव गांधी नगर थाने में मर्ग दर्ज किया गया है। एएसआई जगदीश सिंह राजपुरोहित के अनुसार नयापुरा में महादेव मंदिर के पास निवासी भावना (15) पुत्री राधेश्याम वैष्णव ने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। दसवीं कक्षा में पढऩे वाली भावना दोपहर में घर पर अकेली थी। ऑटो चालक पिता मजदूरी करने चले गए। जबकि मां आंगनवाड़ी में ड्यूटी पर गई थी। छोटा भाई भी विद्यालय गया था। ड्यूटी से मां जब घर लौटी तो दरवाजा बंद मिला। आवाज लगाने के बाद भी मकान से कोई जवाब नहीं आया। आस-पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा खुलवाया तो अंदर कमरे में भावना साड़ी के फंदे पर लटकी मिली। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंपा। उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल कमरे को सीज किया गया है। आत्महत्या की कोई वजह सामने नहीं आई है।
Published on:
27 Feb 2019 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
