26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया ये घिनोना काम..

- सोने के आभूषण व सामान भी एेंठा  

2 min read
Google source verification
crime

crime

जान-पहचान बढऩे के बाद शादी का झांसा देकर युवक ने छह साल तक युवती का यौन शोषण किया। झांसा देकर सोने के आभूषण व सामान भी एेंठ लिया। पीडि़ता ने उदयमंदिर थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी युवती ने मूलत: मकराना हाल मारवाड़ अपार्टमेंट निवासी लक्ष्मीकांत खटौड़ उर्फ लक्की पुत्र रामस्वरूप माहेश्वरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि छह साल पहले युवती की मुलाकात आरोपी लक्ष्मीकांत से हुई थी। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। इस बीच, आरोपी ने उससे शादी करने का विश्वास दिलाया और उदयमंदिर थाना क्षेत्र की होटल ले जाकर गलत हरकत की। इसके बाद वह शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा। आरोप है कि युवक ने युवती के नाम सोने की चेन, ब्रेसलेट, टीवी व एसी फाइनेंस पर ले ली

शादी के चार माह बाद पत्नी रुपए-जेवर लेकर गायब

- अधिवक्ता ने दर्ज कराई एफआईआर


रुपए देकर युवती से शादी करना अधिवक्ता के लिए उस समय महंगा पड़ गयाए जब शादी के चार महीने बाद ही पत्नी हजारों रुपए, सोने के आभूषण, शादी व जमीनों के असल दस्तावेज लेकर चंपत हो गई। महामंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार मूलत: पीपाड़ सिटी के चौकड़ी कला हाल रसाला रोड निवासी अधिवक्ता रामकरण पुत्र मोहनलाल माली की शिकायत पर पत्नी संगीता व वासुदेव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने महाराष्ट्र की संगीता से १२ जुलाई को शादी की थी। उसकी परिचित अंजली के झांसे में आकर उसने छाया, वासुदेव व संगीता के परिजन को शादी के बदले १.६० लाख रुपए दिए थे। गत तीस अक्टूबर को वह कचहरी गया था। शाम को घर लौटा तो पत्नी गायब थी। देर रात तक वह घर नहीं पहुंची। अटैची में रखे ४५ हजार रुपए, शादी में दिए सोने के आभूषण, शादी के दस्तावेज व जमीनों के असल कागजात भी गायब थे।

ये भी पढ़ें

image