23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर क्राइम फाइल : मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबा युवक, कर्ज से परेशान व्यक्ति ने लगाया फंदा, इन घटनाओं ने दहलाया

मथानिया थानान्तर्गत बालरवा गांव के तालाब में गुरुवार शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान पांव फिसलने से दो युवक पानी में जा गिरे। ग्रामीणों ने एक युवक को तुरंत बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे की मृत्यु हो गई। एसआइ रामलाल के अनुसार तालाब में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कुछ युवक तालाब किनारे खड़े थे।

2 min read
Google source verification
crime news of jodhpur

जोधपुर क्राइम फाइल : मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबा युवक, कर्ज से परेशान व्यक्ति ने लगाया फंदा, इन घटनाओं ने दहलाया

मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में गिरे युवक की मौत
जोधपुर. मथानिया थानान्तर्गत बालरवा गांव के तालाब में गुरुवार शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान पांव फिसलने से दो युवक पानी में जा गिरे। ग्रामीणों ने एक युवक को तुरंत बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे की मृत्यु हो गई। एसआइ रामलाल के अनुसार तालाब में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कुछ युवक तालाब किनारे खड़े थे। शाम 6.30 बजे भीड़ अधिक होने व पांव फिसलने से दो युवक पानी में जा गिरे। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने एक युवक को तुरंत सकुशल निकाल लिया। जबकि बालरवा निवासी यशपाल (18) पुत्र हड़मानराम माली गहरे पानी में चला गया। पुलिस मौके पहुंची व नागरिक सुरक्षा के गोताखोरों को मौके पर बुलाया। स्थानीय गोताखोर दिनेश गहलोत, महावीरसिंह व अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर रात करीब 8.30 बजे यशपाल को बाहर निकाला और मथानिया के सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक के भाई महेन्द्र की तरफ से मर्ग दर्ज किया गया है।
-------

कर्ज से परेशान युवक ने फंदा लगाया
मृत पशुओं को उठाने का ठेका लेने वाले शख्स ने कर्ज से परेशान होकर फंदा लगाकर जान दे दी। सदर बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार को मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया।सदर बाजार थानाधिकारी लेखराज सियाग के अनुसार घांचियों की बगेची निवासी सुरेश (35) पुत्र घनश्याम घांची ने मकान का मुख्य दरवाजा अंदर से कर रसोई में पत्नी की चुनरी से फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद आए पत्नी व परिजन को दरवाजा बंद मिला। वे छत के रास्ते से अंदर पहुंचे तो रसोई में सुरेश फंदे पर लटका मिला। वे सुरेश को महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई। चाचा मिश्रीलाल की तरफ से मर्ग दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक कुछ समय से कर्ज के चलते परेशान था। घरवालों ने भी कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की जानकारी दी है।

----------

युवकों ने फैक्ट्री में घुस मजदूरों को पीटा
बासनी हेवी औद्योगिक क्षेत्र हड्डी मिल में गुरुवार देर रात बस्ती के लोग फैक्ट्री में जा घुसे और श्रमिकों को पीट दिया। दोनों पक्षों के चार-पांच लोगों के चोट आई है। बासनी थानाधिकारी सुनील चारण के अनुसार देर रात किसी बात पर विवाद के बाद फैक्ट्री श्रमिकों ने बस्ती में रहने वाले दो-तीन जनों से मारपीट कर डाली। कुछ देर बाद बस्ती के लोग टैक्सटाइल फैक्ट्री में जा घुसे और श्रमिकों को घेर मारपीट करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। देर रात तक किसी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग