27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Crime : रंजिश में चौकी के सामने खड़ी एसयूवी में तोड़-फोड़

- कार में रखे 55 हजार रुपए चोरी करने का आरोप

Google source verification

जोधपुर।
आपसी रंजिश के चलते चार नकाबपोश युवकों ने उम्मेद राजकीय स्टेडियम (Ummed Government Stadium) के पास चौकी के सामने खड़ी एसयूवी के कांच फोड़ दिए। एसयूवी मालिक का आरोप है कि कार में रखे 55 हजार रुपए भी चोरी किए गए हैं। (suv vandalized in Jodhpur)
पुलिस के अनुसार मोती चौक निवासी मण्डी व्यवसायी शाहनवाज खान पुत्र अफजल अपनी एसयूवी चौकी के सामने चाचा के घर के बाहर खड़ी करता है। हमेशा की तरफ सोमवार रात भी एसयूवी चाचा के मकान के बाहर खड़ी की थी। मध्यरात्रि बाइक सवार चार नकाबपोश युवक वहां आए। लाठी व सरिए लेकर तीन युवक नीचे उतरे और एसयूवी पर हमला कर दिया। उसके सभी कांच फोड़कर चारों युवक बाइक पर भाग निकले। आवाज सुन आस-पास के लोग वहां आए और कार मालिक को अवगत कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। शाहनवाज की ओर से उदयमंदिर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें उसने 55 हजार रुपए चोरी करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक बदमाशों का पता नहीं लग पाया है।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़