जोधपुर।
भगत की कोठी थानान्तर्गत (Police station Bhagat ki Kothi) रामेश्वर नगर में चालीस फुट रोड पर ज्वैलरी दुकान का शटर मोड़कर चोरों ने चांदी के आभूषण व मूर्तियां चुरा ली। दुकान के अंदर लॉकर तोड़ न पाने से सोने के आभूषण सुरक्षित बताए जाते हैं।
पुलिस के अनुसार रामेश्वर नगर में राम ज्वैलर्स में मंगलवार रात 2.36 बजे चोरी हुई है। ऑटो रिक्शा में आए तीन चोरों ने सरिए से दुकान के ऊपर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ा और फिर शटर मोड़ दिया। फिर अंदर लगे कांच के दरवाजे को तोड़कर दुकान में घुसे। चोरों ने दुकान के काउंटर में रखे चांदी के आभूषण और मूर्तियां व चांदी के अन्य जेवर चुरा लिए।
दुकान के अंदर एक अन्य हिस्से में तिजोरी रखी थी। जिसमें सोने के आभूषण थे लेकिन चोर उस तक पहुंच नहीं पाए। जिसके चलते सोने के आभूषण सुरक्षित बताए जाते हैं।
वारदात का पता लगने पर सहायक पुलिस आयुक्त चक्रवतीसिंह राठौड़ व थानाधिकारी सुनील चारण और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश के प्रयास शुरू किए।