
crime travels from jodhpur to nepal border
जोधपुर.शहर के शोरूम से चोरी होने वाला बेशकीमती सामान नेपाल के रास्ते विदेशों में पहुंच रहा है, जहां चोर बाजार में बेचा जा रहा है। वारदात के सिर्फ तीसरे ही दिन न सिर्फ चोर बल्कि सामान भी नेपाल सीमा तक पहुंच जाता है। वहां सक्रिय गैंग के दूसरे साथी चोरी के सामान को पैक करके सिंगापुर व अन्य देशों के चोर बाजार तक पहुंचा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के सामने गत दिनों मोबाइल शोरूम से लाखों के मोबइल चुराने के आरोप पकड़े गए युवकों से सामने आया है।
पुलिस के सक्रिय होने तक भाग जाते हैं सैकड़ों किमी दूर
वारदात को अंजाम देने वाली शातिर गैंग रेलवे स्टेशन के आस-पास होटल में रूकते हैं। दिन में रैकी करने के बाद सभी मध्यरात्रि या अल-सुबह ऑटो रिक्शा लेकर निकल पड़ते हैं। वारदात के तुरंत बाद सभी शहर छोड़ देते हैं। पुलिस के हरकत में आने तक गैंग काफी दूर निकल जाती है।
विदेशों में सजते हैं चोर बाजार
सरदारपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शोरूम से कीमती सामान बटोरने के बाद आरोपी सड़क मार्ग से नेपाल सीमा पहुंचते हैं, जहां पहले से मौजूद साथियों को चोरी का सामान सुपुर्द कर देते हैं। जो सिंगापुर व अन्य देशों में जहां चोर बाजार सजते हैं वहां तक पहुंचा देते हैं।
देशभर में सक्रिय है गिरोह
पुलिस का कहना है कि नेपाल से सटे बिहार के जिलों की चोर गैंग जोधपुर ही नहीं बल्कि देशभर में सक्रिय है। गत दिनों कोटा व दिल्ली में इसी तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया था। जो छह-सात के झुण्ड में आते हैं और शटर मोड़कर वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं।
उजाला होने तक खुलेआम घूमते रहे सातों युवक
पुलिस को अंदेशा है कि सरदारपुरा सी रोड पर मोबाइल व विदेशी घडि़यों के शोरूम में सेंध लगाने वाले सातों युवक भी बिहार व नेपाल सीमा के आस-पास रहने वाले हो सकते हैं। इन तक पहुंचने के लिए पुलिस ने शास्त्रीनगर थाने में रिमांड पर चल रहे पांचों आरोपियों से पूछताछ की है, लेकिन फिलहाल इनका कोई पता नहीं लग पाया है।
Published on:
03 Sept 2017 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
