28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Criminals in Mela : जातरुओं की आड़ में पहुंचे अपराधिक गिरोह

- अलर्ट रहें : पुलिस ने मेला क्षेत्र में करवा रही मुनादी- यूपी व अन्य अंतरराज्यीय गैंग के बदमाश वारदात की फिराक में

2 min read
Google source verification
Criminals in Mela : जातरुओं की आड़ में पहुंचे अपराधिक गिरोह

Criminals in Mela : जातरुओं की आड़ में पहुंचे अपराधिक गिरोह

जोधपुर।
बाबा रामदेव मेले (Baba Ramdev mela) में जातरुओं की भीड़ में अपराधिक भी सक्रिय हो गए हैं। न सिर्फ राजस्थान के विभिन्न जिलों बल्कि उत्तर प्रदेश की गैंग (Criminals gang reached to Baba Ramdev mela) भी जातरुओं की आड़ में जोधपुर (Jodhpur) आ चुकी है। मसूरिया के बाबा रामदेव मंदिर (Baba Ramdev Temple in Masuriya) परिसर में महिला जातरू का बैग लूटने के मामले में उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के तीन जनें पुलिस के हाथ लगे हैं। जबकि दो-तीन अन्य फरार हो गए। इससे आशंकित पुलिस ने शनिवार रात भर मसूरिया मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में आमजन को सतर्क करने के लिए मुनादी भी करवाई।
बैग, रुपए व कपड़े मिले, मोबाइल गायब
देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी का कहना है कि मेले में जातरुओं की भीड़ में कई गिरोह सक्रिय हैं। भीड़ में इनकी पहचान करना काफी मुश्किल है। शहरवासियों को सतर्क करवाने के लिए रात को मुनादी करवाई गई है।महिला से बैग लूटने के मामले में यूपी के गोण्डा जिले में रहने वाले तीन युवकों को पकड़ा गया है। दो अन्य फरार हैं। जातरुओं में सक्रिय बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
घर सुना न छोडें, संदिग्धों की सूचना दें
मेलावधि के दौरान शहर व आस-पास के क्षेत्र में रहने वालों को अतिरिक्त सावचेती बरतने की जरूरत है। यथा संभव घर सूना न छोड़ें। यदि किसी कार्यवश बाहर जाना हो तो किसी परिचित को घर पर रखें। साथ ही पड़ोसी को सूचित करके बाहर जाएं। वहीं, जातरुओं में कोई संदिग्ध नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
--------------------------------------------------------------------------
खिड़की तोड़ घुसे, जेवर चुरा कूंदा लगाकर भागे
डांगियावास थानान्तर्गत जालेली फौजदार निवासी प्रेमाराम बिश्नोई रात को परिवार सहित घर के कमरे में सोया था। तड़के 3.45 बजे वो उठे और बाहर आने लगे, लेकिन कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। पिता को सूचित कर कमरे का दरवाजा खुलवाया गया। वो बाहर आए तो घर का सामान बिखरा हुआ था। लोहे का बक्सा टूटा पड़ा था। जिसमें से दस तोला सोना 16 तोला चांदी के आभूषण और छह हजार रुपए गायब थे।
जेवर व 1.70 लाख रुपए चोरी
चोरी की एक अन्य वारदात कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सैक्टर 2 में शैलेन्द्र श्रीवास्तव के मकान में हुई। ताले तोड़कर चोरों ने 1.50 से 1.70 लाख रुपए, विभिन्न प्रकार के सोने का कुंडल, सोने की अंगूठी, ईयररिंग, नोज पिन व चांदी के आभूषण और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुरा लिए।