28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी में टायर फटने से क्रूजर पलटी, महिला की मौत

- गुजरात के अम्बाजी से रामदेवरा जाने के दौरान हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
lady died in accident

पुलिस स्टेशन सूरसागर

जोधपुर.

सूरसागर थानान्तर्गत नारवा में रिंग रोड पर गर्मी के दौरान आग उगलती सड़क पर टायर फटने से सवारियों से भरी क्रूजर पलट गई और उसमें सवार एक महिला की मृत्यु हो गई। एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोट आईं।

थानाधिकारी हरीशचन्द्र सोलंकी ने बताया कि गुजरात में अम्बाजी निवासी मोमेन्द्र भाई पटेल अपने परिवार के साथ मंगलवार को अंबाजी से रामदेवरा में बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे। 13 सदस्यों का परिवार क्रूजरगाड़ी में सवार था। जिसे मोमेन्द्र का छोटा भाई चला रहा था। नारवा के पास रिंग रोड पहुंचने पर गाड़ी के चालक साइड का पिछला टायर फट गया। इससे तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर तीन-चार पलटी खा कर रुकी। पिछले सीट के बीच में बैठी अंबाजी निवासी लक्ष्मी बेन (51) पत्नी मोमेन्द्र पटेल के सिर में गंभीर चोट आईं। परिजन उन्हें नजदीक अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें गंभीर हालत में एम्स रैफर किया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया।

इस बीच, बुधवार को मृतका के पति मोमेन्द्र पटेल ने सूरसागर थाने में एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा। हादसे में गाड़ी में सवार अन्य यात्रियों के भी मामूली चोटें आईं। पुलिस ने गाड़ी सीधी करवाकर थाने में रखवाई है।

सतर्क रहें : अत्यधिक हीट से फट सकते हैं टायर

पुलिस हादसे का कारण टायर फटने से गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलटने को मान रही है। टायर किस वजह से फटा यह जांच के बाद स्पष्ट होगा, लेकिन अंदेशा है कि अत्यधिक हीट से टायर फटा है। गर्मी में हाइवे पर गाड़ी को लगातार चलाने से टायर गर्म होकर फट सकते हैं। इसलिए अतिरिक्त सावचेती से गर्मी में वाहन चलाएं।