28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cumin and Gold-Silver Price: जीरे में दिखी नरमी तो सोना-चांदी में रही तेजी

Cumin and Gold-Silver Price: कृषि मंडी व सर्राफा बाजार भाव

2 min read
Google source verification
Cumin and Gold-Silver Price: जीरे में दिखी नरमी तो सोना-चांदी में रही तेजी

Cumin and Gold-Silver Price: जीरे में दिखी नरमी तो सोना-चांदी में रही तेजी

Cumin and Gold-Silver Price: जोधपुर. जोधपुर की कृषि मंडियों में बुधवार को अधिकांश कृषि जिंसों के भावों में विशेष उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया, भाव सामान्य रहे। जीरे में नरमी और इसब, मूंग में आंशिक तेजी रही। जोधपुर सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में बढ़ोतरी रही। सोना में प्रति दस ग्राम 200 रुपए व चांदी में प्रति किलो 500 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई।


अनाज भाव : ग्वारगम 10950-10975, ग्वार डिलीवरी 5600-5700, ग्वार लोकल 5400-5500, ज्वार 2300-2400, बाजरा 2300-2350, जौ 2800-2850, मूंग लोकल 5500-6500, मोठ 5000-7000, काला तिल 8300-8500, सफेद तिल 9000-9500 गेहूं 2300-3000, मक्की 2500-2550, सरसों 6300-7400, रायडा 6200-6300, तारामीरा 5200-5250, मतीराबीज देसी 6000-9000, चना 4400-4450 रुपए प्रति क्विंटल।


दलहन : दाल चना 5700-5900, मूंग मोगर 8300-8500, मूंग दाल 7800-8000, उड़द दाल 8800-9000, उड़द मोगर 9300-10300, काबली चना 9800-11000, मोठ मोगर 11000-11100, अरहर दाल 8500-9500, मसूर मल्का 7800-8000, काला मसूर 7300-7500, मौसमी चना 5500-5800 रुपए प्रति क्विंटल।

किराणा : धनिया 12500-15000, धनिया दाल 11500-15000, हल्दी निजामाबाद 8200-8700, हल्दी सांगली 9500-10000, मेथी 6000-6100, सिंघाड़ा 15000-22500, सोंफ 14000-20000, खोपरा 9800-10600, गोटा 17000-18000 रुपए प्रति क्विंटल।


चीनी 3650-4000 रुपए प्रति क्विंटल (कर अतिरिक्त)
गुड़ 3400-3800 रुपए प्रति क्विंटल


देसी घी (कर सहित): कृष्णा 494, शक्ति 495, डेयरी बेस्ट 450, सजल 440, पालीवाल 440, शुभम 440, नमन 490, पारस 480, क्षीर 494 रुपए प्रति किलोग्राम।


तेल : सोना सिक्का 2910, नेचुरल 2650, पोस्टलाइन 2580, सोना 2600, सिटीजन मूंगफली 2770, डायमंड 2850, फॉर्चून 2630, महाकोश 2560, श्रीजी 2570, विभोर 2550, इंजन मूंगफली रिफाइंड 2630, इंजन मूंगफली फिल्टर 2900, इंजन सरसों 2880, वीर बालक सरसो 2670, पिंकसिटी मूंगफली 2650, पिंकसिटी सरसों 2600, सोया लोकल 2490, पाम ऑयल 2470, कॉटन सीड ऑयल 2550-2650 रुपए प्रति टिन।


जीरा मंडी: जीरा 13300-21100, ईसबगोल 13860-14581, सौंफ 10300-10525, धनिया 9500-10000, मैथी 5000-5375, सरसों 6500-7250, रायड़ा 6000-6290, मूंग 4800-5500, मोठ 5100-5700, ग्वार 5200-5450 रुपए प्रति क्विंटल


जोधपुर सर्राफा बाजार मूल्य
स्टैंडर्ड सोना 52200 प्रति दस ग्राम
तेजाबी सोना 51800 प्रति दस ग्राम
चांदी हाथी छाप 62500 प्रति किलोग्राम
चांदी चौरसा 61500 प्रति किलोग्राम
भाव लेने का समय शाम 6.30 बजे

जोधपुर सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में बढ़ोतरी रही। सोना में प्रति दस ग्राम 200 रुपए व चांदी में प्रति किलो 500 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Story Loader