
नागौरी गेट थाने के छह मोहल्लों से कफ्र्यू हटा, पांच अन्य थानों के सत्रह क्षेत्रों से पुलिस भी हटाया
जोधपुर. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के न होने पर कंटेंनमेंट जोन से मुक्त होने के बाद पुलिस ने नागौरी गेट थाने के छह मोहल्लों से सोमवार को कफ्र्यू हटा दिया। वहीं, पांच अन्य थानों के सत्रह क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल भी हटाने के आदेश जारी कर दिए गए।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने सोमवार को इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए। आदेश के तहत पुलिस स्टेशन नागौरी गेट के राम मोहल्ला, इन्द्रा कॉलोनी, जनता कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, रामबाग स्कीम और दामोदर कॉलोनी से कफ्र्यू हटा दिया गया है। इन क्षेत्रों में दो अप्रेल को कफ्र्यू लगाया गया था।
वहीं, मण्डोर थानान्तर्गत पहाडग़ंज प्रथम, महामंदिर थानान्तर्गत सम्पूर्ण खेतानाडी, रातानाडा थानान्तर्गत लढ्ढा कॉलोनी गली-३, रेलवे अस्पताल, शक्ति कॉलोनी, उम्मेद नगर हाउस, सूर्य कुंज, उदयमंदिर थाना क्षेत्र में अक्षय होटल के सामने गली, राइकाबाग, गौतम कुम्भट मार्ग और खाण्डा फलसा थानान्तर्गत नवचौकिया, गूंदी का मोहल्ला, नाइयों का बड़, नाथावतों की बारी, बोरों की पोल, भीमजी का मोहल्ला और बाणियावाड़ा में तैनात पुलिस बल भी हटा दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस स्टेशन शास्त्रीनगर में सेक्टर जी व एच, कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत केके कॉलोनी से भी कफ्र्यू हटाया जा चुका है।
होम क्वारंटीन की सख्ती से पालना के निर्देश
जोधपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के उपखंण्ड अधिकारियों से बातचीत की। जिला कलक्टर ने वीसी में सभी उपखण्ड अधिकारियों से बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 28 दिन के होम क्वारंटीन रखने व सख्त पालना के निर्देश दिए। इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाए। ऐसे व्यक्ति के पड़ौसी के विरूद्ध भी कार्रवाई हो, जिसने बंधपत्र भरा था। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि यह व्यवस्था लम्बी चलेगी। अत: ग्राम स्तर पर समझ पैदा करनी होगी व वहां एक स्थायी मैकनिज्म डवलप करना होगा। ताकि लोग कम्युनिटी स्तर पर ही इसकी जिम्मेदारी लेवे, जो भी लक्षण वाला आए उसकी तुरन्त सूचना भी देवे। उपखण्ड अधिकारी बाप ने बताया कि 574 प्रवासी, एसडीएम बिलाडा ने बताया कि 1060, लोहावट में 456, लूणी में 1210, पीपाड में 496, ओसियां में 1619, बावड़ी में 492 व्यक्ति बाहर से आए हैं जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है।
Published on:
12 May 2020 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
