27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला का सिर व हाथ काटकर शव फेंका

- रेलवे लाइन के एक तरफ कंकालनुमा सिर और दूसरी तरफ मिला धड़, श्वानों ने नोंच रखा था दूसरा हाथ

2 min read
Google source verification
,,

महिला का सिर व हाथ काटकर शव फेंका,महिला का सिर व हाथ काटकर शव फेंका,महिला का सिर व हाथ काटकर शव फेंका

जोधपुर।
शास्त्रीनगर थानान्तर्गत न्यू पावर हाउस रोड पर कंटेनर डिपो के पीछे रेलवे ट्रैक के पास रविवार सुबह सिर व हाथ कटा महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रैक के एक तरफ कंकालनुमा सिर और दूसरी तरफ धड़ व हाथ की हड्डियां थी। पुलिस को हत्या कर शव फेंकने के साथ ही ट्रेन की चपेट से मौत की आशंका भी है। (Lady's head cut body found)
थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे रेलवे ट्रैक के पास झाडि़यों में महिला का शव होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे, जहां रेलवे ट्रैक से 20-25 फुट दूरी पर महिला का औंधे मुंह धड़ दिखाई दिया। जिसका सिर नहीं था। कंधे के पास से एक हाथ भी गायब था।
तलाश करने पर ट्रैक के दूसरी तरफ कंकाल में तब्दील हो चुका महिला का सिर भी मिला। वहीं, धड़ के आस-पास कटे हाथ की हड्डियां मिल गईं। शव के आस-पास श्वान मौजूद थे। जिन्होंने शव के हाथ नोंच खाए थे। पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव, एडीसीपी पश्चिम चंचल मिश्रा व जयदेव सिहाग मौके पर पहुंचे। मामला संदेहास्पद नजर आने पर एफएसएल ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। जांच के बाद शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
पर्ची पर टेलिफोन नम्बर से शिनाख्त के प्रयास
जांच के दौरान शव के पास थैले में कपड़े मिले। कपड़ो के बीच एक पर्ची पर मोबाइल नम्बर भी लिखे हुए थे। जो संभवत: मृतका के पुत्र के नम्बर हैं। पुलिस ने महिला के फोटो भेजे हैं। उसके श्रीगंगानगर या हनुमानगढ़ की होने की संभावना है। वह तीन दिन पहले ही जोधपुर पहुंची थी। परिजन के यहां पहुंचने के बाद ही शिनाख्त हो सकेगी।
रंजिश या लूट के लिए हत्या अथवा हादसा?
- प्रथम दृष्टया जांच में हत्या की आशंका है। आपसी रंजिश के चलते महिला को जोधपुर लाया होगा और फिर हत्या कर शव ट्रैक के पास फेंक दिया होगा।
- शव के नजदीक रेलवे ट्रैक होने से ट्रेन की चपेट से मौत की भी आशंका जताई जा रही है।
- मृतका दो-तीन दिन पहले अकेली ही जोधपुर आई थी। पास में थैला था। लूट या चोरी की नीयत से भी हत्या की आशंका है। हालांकि इसका अंदेशा नगण्य है।
----------------------------------------
'महिला का सिर व हाथ कटा शव मिला है। उसके हनुमानगढ़ या श्रीगंगानगर की होने की संभावना है। परिजन के पहुंचने पर ही शिनाख्त होगी। हत्या कर शव डालने की आशंका है। ट्रेन की चपेट से भी मौत हो सकती है। जांच की जा रही है।'
गौरव यादव, पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर।
-------------------
सीएम के गृह जिले में थम नहीं रहे अपराध : राठौड़
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में महिलाओं के साथ अपराध के मामले थम नहीं रहे हैं। महिला की सिर कटी लाश मिली है।जो कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है। विवि परिसर में नाबालिग से गैंगरेप किया गया था। 12 अगस्त को पिड़ावा, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, अजमेर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और पाली में बहन बेटियों से दरिंदगी की गई। जो सरकार पर कलंक है।