
निर्माणाधीन मकान से कटर मशीन चुराई, एक गिरफ्तार
जोधपुर.
माता का थान थाना पुलिस ने शिक्षक नगर में निमार्णाधीन मकान परिसर से सरिए काटने वाली कटर मशीन चुराने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया।उसका साथी पकड़ में नहीं आ पाया।
थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि शिक्षक नगर में भंवरलाल प्रजापत के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। गत 17 दिसम्बर की दोपहर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां आए थे। श्रमिकों की नजरें बचाकर वे सरिए काटने वाली कटर मशीन चुराकर ले गए थे। इसका पता लगा तो बोड़वी खुर्द गांव निवासी ठेकेदार भैराराम ढाका ने सामने स्थित एक अन्य मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। जिसमें सम्पतराम जाट पर संदेह हुआ। इस आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। पुलिस ने बासनी तम्बोलिया निवासी सम्पतराम पुत्र नथूराम जाट को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की कटर मशीन बरामद की गई।
शराब दुकान के बाहर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार
मथानिया थाना पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते जेलू गगाड़ी स्थित शराब की दुकान के बाहर फायरिंग करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि गत 19 अप्रेल को जेलू गगाड़ी में टीकमसिंह पुत्र राणीदानसिंह की शराब दुकान के बाहर प्रेमाराम, यशपालसिंह व साथियों ने दुकान के बाहर मौजूद दौलाराम पर फायरिंग की थी। जवाब में दौलाराम ने भी फायर किए थे। प्रेमाराम व दौलारमा में आपसी रंजिश है। इसी के चलते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायर किए थे। प्रेमाराम व यशपालसिंह ने फायरिंग से दो दिन पहले भी देर रात शराब न देने पर टीकमसिंह को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकियां दी थी। शराब दुकान संचालक की तरफ से जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। तलाश के बाद पुलिस ने गगाड़ी निवासी दौलाराम पुत्र खींयाराम जाट को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं। दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जा चुके हैं।
Published on:
22 Dec 2021 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
