6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Attacks Security: देश भर में साइबर हमलों से निपटेगी इस IIT की टीम, जाने कैसे…

Cyber Attacks Security: आइआइटी जोधपुर की टीम साइबर हमलों से निपटेगी - साइबर फिजिकल सिस्टम्स का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित- रक्षा, रेलवे, टेलीकॉम, उद्योग सभी क्षेत्रों के लिए बनाएंगे प्रोडक्ट- वर्ष 2013 से लेकर अब तक साइबर हमलों में 3900 प्रतिशत की बढ़ोतरी

less than 1 minute read
Google source verification
Cyber Attacks Security: देश भर में साइबर हमलों से निपटेगी इस IIT की टीम, जाने कैसे...

Cyber Attacks Security: देश भर में साइबर हमलों से निपटेगी इस IIT की टीम, जाने कैसे...

Cyber Attacks Security: जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर ने साइबर हमलों से निपटने के लिए अपने टेक्नोलॉजी पार्क में व्हिज़हैक टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर साइबर फिजिकल सिस्टम्स का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया है। यहां पर आधुनिक साइबर हमलों से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे और जरूरत अनुसार उत्पाद तैयार किए जाएंगे। इसका मुख्य कार्य साइबर हमलों की पहचान, उससे रोकना और निपटना रहेगा। कई विशेष क्षेत्रों के लिए प्रोजेक्ट आधारित वैश्विक सुरक्षा उत्पाद बनाए जाएंगे। आने वाले समय में देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर, रक्षा और सरकारी क्षेत्रों से संबंधित प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे।

आइआइटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी, व्हिज़हैक टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कौशिक रे सहित कई प्रोफेसर्स इस कार्यक्रम में शामिल हुए। गौरतलब है कि बीते समय में देश ही नहीं पूरे विश्व में साइबर हमलों में तेजी से वृद्धि हुई है। एजेंसी गार्टनर के अनुसार 2013 और 2020 के बीच महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों पर साइबर हमलों में 3,900 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे निपटने के लिए अगले तीन से पांच साल तक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) और साइबर फिजिकल सिस्टम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

आइआइटी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्देश्य
- देश में साइबर हमलों का पता लगाना, वर्गीकृत करना और कम करने के लिए सॉफ्टवेयर आइपी का उत्पादन करना।

- साइबर-भौतिक प्रणालियों पर बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करना।

- दुनिया भर में भारत में निर्मित सॉफ्टवेयर उत्पादों और प्रशिक्षणों की मार्केटिंग करना।

आने वाले समय में देश के सामने जलमार्ग, ऊर्जा, रेलवे, स्मार्ट सिटी, रक्षा, दूरसंचार नेटवर्क सहित विभिन्न सेक्टर्स में साइबर हमले मुख्य चुनौती रहेगी। हम साइबर फिजिकल सिस्टम्स सुरक्षा में नए प्रतिमानों पर शोध करेेंगे।
- प्रो. शांतनु चौधरी, निदेशक, आइआइटी जोधपुर