
CYBER CRIME ----सजग रहकर की साइबर क्राइम से बचा जा सकता है
जोधपुर।
लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त की ओर से साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारती के अखिल भारतीय महामंत्री घनश्याम ओझा ने बताया कि यह समय की मांग है कि आमजन को साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाए। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से उद्यमियों मे निश्चित रूप मे जागरूकता का संचार होगा। नेशनल सिक्योरिटी डेटाबेस से अधिकृत इंटरवेंशन ऑफिसर अमृता एस दूदिया ने बताया कि साइबर अपराध के नए-नए तरीके सामने आने के साथ पलक झपकते ही खाते से बड़ी रकम गायब हो जाना, इमोशनल संदेश के जरिए किसी भी व्यक्ति को प्रभावित करके खाता संख्या या ओटीपी नंबर ले लेना साइबर अपराध के प्रारंभिक लक्षण कहलाते हैं। व्यक्ति सजग रहकर ही इससे बच सकता है। नए जमाने में सोशल मीडिया काफी उपयोगी है, लेकिन जितनी सावधानियां बरतेंगे, उतना ही साइबर अपराध का शिकार होने से बचेंगे।
इस कड़ी में पुलिस आयुक्तालय के एसआई संजय ने उद्यमियो को कहा कि जागरूकता के साथ खुद की समझदारी सजगता से इस अपराध के शिकार होने से बचा जा सकता है। उन्होनें सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे ब्लेकमेलिग के केसेज के बारे मे भी जानकारी दी। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
---
पक्षियों के लिए परिंडे लगाए
जोधपुर।
स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की ओर से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में विज्ञान संकाय में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। जेएनवीयू कमेटी के महेंद्र मेघवाल ने बताया कि आयोजन में जेएनवीयू के डॉ आरपी सारण, दयाल सहित अनेक शिक्षकों व कर्मचारियों ने सहयोग किया।
Published on:
05 Jun 2022 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
