30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमीशन पर बैंक खाते लेकर Cyber fraud इस तरह कर रहे घोटाला…

- तीन युवक गिरफ्तार, 18 मोबाइल, 26 आधार कार्ड, 46 डेबिट कार्ड व 4 लाख रुपए जब्त

2 min read
Google source verification
Cyber fraud gang

साइबर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को भदवासिया में गैस गोदाम के पास लग्जरी कार में सवार साइबर ठग गिरोह से जुड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनसे 18 मोबाइल, 26 आधार कार्ड, 46 डेबिट कार्ड, 4.09 लाख रुपए, दो चेक बुक जब्त की। आरोपी किराए पर बैंक खाते लेकर उनमें जमा साइबर ठगी के रुपए निकालकर क्रिप्टो करंसी खरीदकर साइबर ठगों को भेजने में लिप्त थे।

सहायक पुलिस आयुक्त व थानाधिकारी जयराम मुण्डेल ने बताया कि लग्जरी कार में सवार तीन युवकों के साइबर ठग गिरोह से जुड़े होने व बैंक खातों से रुपए निकालकर क्रिप्टो करंसी खरीदने में लिप्त होने की सूचना मिली। ये युवक भदवासिया में घूम रहे थे। निरीक्षक दिनेश डांगी व एएसआई कानसिंह के नेतृत्व में साइबर थाने के सहायक प्रोग्रामर पुनीत गहलोत, कांस्टेबल नरपतसिंह व महिपाल ने तीन युवकों को पकड़ लिया। जांच के बाद फलोदी जिले में भोजासर थानान्तर्गतउधवनगर गांव के रड़कापुरापडि़याल निवासी अशोक कुमार (25) पुत्र अर्जुनराम बिश्नोई, बाप थानान्तर्गत राणेरी गांव में सोनलपुरा निवासी गिरधारीराम (20) पुत्र भागीरथराममांजू और बीकानेर में नगरासर गांव में कलाणियों की ढाणी निवासी प्रदीप कुमार (20) पुत्र रामरख डारा को गिरफ्तार किया गया।

लालच देकर बैंक खाते किराए पर लेकर ठगी

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गिरोह बनाकर घूमते हैं और ग्रामीण व भोले-भाले शहरवासियों को कमीशन का लालच देकर बैंक खाते खुलवाते हैं। इन खातों के मोबाइल की सिम, डेबिट कार्ड, चेक बुक व ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा अपने पास ले लेते हैं। साइबर ठगों से सम्पर्क कर बैंक खातों के नंबर देते हैं। जो इनमें ठगी की राशि जमा करवाते हैं। फिर ये युवक एटीएम कार्ड की मदद से ठगी के रुपए निकाल लेते हैं।

ऊंचे दाम पर क्रिप्टो करंसी की खरीद

एटीएम से प्राप्त राशि से यह युवक ऊंचे दाम पर क्रिप्टो करंसी यूएसडीटी खरीदते हैं। जिन्हें ऑनलाइन साइबर ठगों को भेज देते हैं। बदले में इन्हें कमीशन प्राप्त होता है। डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल सिम के बारे में जांच की जा रही है।