मलेरिया की रोकथाम के लिए जल भराव क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिडक़ाव
जोधपुर. बेमौसम की बारिश के बाद अब मौसमी बीमारयिों को लेकर चिंता सताने लगी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जलभराव क्षेत्रों में मलेरिया की रोकथाम के लिए जल भराव क्षेत्र में एंटी लार्वा छिडक़ाव शुरू किया है।
डिप्टी सीएमचओ ने संभाली कमान
चक्रवाती तूफान से हुई बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्र में पानी भर गया। पानी सात दिन से ज्यादा रहने की स्थिति में मच्छर पनपने का खतरा बढ़ जाता है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ.प्रीतम सिंह सांखला के नेतृत्व मेंं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को बीजेएस कॉलोनी स्थित सुल्तान नगर, नट बस्ती, सूरसागर के खरबूजा बावड़ी एवं बासनी क्षेत्र के डरबी कॉलोनी के पानी भराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया।
चिकित्सा कर्मचारी मुस्तैद
मच्छर पनपने के सोर्स पर एमएलओ व टेमिफोस का घोल डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में एंटी लार्वल गतिविधियों को सुचारू रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को निर्देशित किया गया है।
यहां एंटी लार्वा छिडक़ाव
– बीजेएस कॉलोनी स्थित सुल्तान नगर।
– बीजेएस कॉलोनी स्थित नट बस्ती।
– सूरसागर के खरबूजा बावड़ी।
– बासनी क्षेत्र में डरबी कॉलोनी।
——-
आम लोग भी रहें सजग
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क है। जलभराव क्षेत्र और सात दिन तक पानी भरा रहने की संभावना वाले क्षेत्रों में मच्छरों पनपने से रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मलेरिया की रोकथाम के लिए एंटी लार्वल गतिविधियों के साथ आम लोगों को जागरूक करने पर भी समुचित ध्यान दिया जा रहा है।
-डॉ. प्रीतम सिंह सांखला, डिप्टी सीएमएचओ