6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइक्लोथोन से हुआ पत्रिका जोधाणा महोत्सव का आगाज

राजस्थान पत्रिका जोधपुर संस्करण का 42वां स्थापना दिवस 14 को

less than 1 minute read
Google source verification
साइक्लोथोन से हुआ पत्रिका जोधाणा महोत्सव का आगाज

साइक्लोथोन से हुआ पत्रिका जोधाणा महोत्सव का आगाज

जोधपुर. राजस्थान पत्रिका जोधपुर संस्करण 14 दिसम्बर को अपना 42वां स्थापना दिवस मनाएगा। इस मौके आयोजित जोधाणा महोत्सव के तहत अगले सात दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कोरोनाकाल में आम लोगों को जागरुक करने की थीम पर मनाए जा रहे जोधाणा महोत्सव की शुरुआत सोमवार को कोरोना जागरुकता साइक्लोथोन के साथ हुई।

शहर के प्रबुद्ध लोगों ने जालोरी गेट से नई सडक़ स्थित राजीव गांधी स्क्वायर तक साइकिल चलाकर कोरोना के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस कमिश्ररेट तथा धरती इंफ्रा के सहयोग से आयोजित साइकिल रैली में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता व कोरोना रोकथाम की गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया गया। रैली जालोरी गेट से सुबह 10 बजे रवाना हुई। इसमें महापौर कुंती परिहार व वनिता सेठ, जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह, पुलिस कमिश्रनर जोस मोहन, नगर निगम के सीईओ रोहिताश्व तोमर, विधायक मनीषा पंवार व महेंद्र विश्रोई, काजरी निदेशक ओपी यादव के साथ शहर के प्रमुख सामाजिक, व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों के चुनिंदा प्रबुद्ध लोग भागीदारी निभाई। साइक्लोथोन के राजीव गांधी स्क्वायर पहुंचने के बाद गुब्बारे उड़ाकर समारोह का औपचारिक श्रीगणेश किया गया। इस अवसर पर जोधपुर शहर के कलाकार कोरोना जागरुकता को लेकर लघु नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुति दी।

जोधाणा महोत्सव के दौरान प्लाज्मा डोनेशन, मास्क वितरण, खबर सैनानियों को मास्क व सैनिटाइजर वितरण, ऑनलाइन मुशायरा, रेजिडेंसी डिस्पेंसरी में सघन चिकित्सा शिविर, बच्चों का लाइव पेंटिंग कम्पीटिशन, रंगोली व लोक कलाकारों की लाइव परफोर्मेंश तथा कोरोना जागरुकता के लिए बेस्ट मार्केट कम्पीटिशन जैसे कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाएंगे।