
कैंटीन में आग के बाद सिलेण्डर फटा, किसान झुलसा,कैंटीन में आग के बाद सिलेण्डर फटा, किसान झुलसा
जोधपुर।
भदवासिया फल व सब्जी मण्डी परिसर स्थित चाय-नाश्ते की कैंटीन में रिसाव के बाद गैस के सिलेण्डर में शनिवार रात 11 बजे आग लग गई। सब्जी की सप्लाई लेकर आए एक किसान ने भीगा बारदान डालकर आग बुझाने के प्रयास में सिलेण्डर फटने से वह गंभीर घायल हो गया। दो दमकलों ने आग पर काबू पाया। (Gas Cylinder Blast)
महामंदिर थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि फल व सब्जी मण्डी परिसर में चाय नाश्ते की कैंटीन है, जहां रात को गैस लीकेज हो गया और सिलेण्डर में आग लग गई। सिलेण्डर आग का गोला बन गया। आस-पास रखा सामान चपेट में आ गया। वहां मौजूद श्रमिकों में हड़कम्प मच गया। इस बीच, पाल गांव से सब्जी लेकर आए किसान नरपत खदाव आग पर काबू पाने के लिए आगे आया। वह अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली से बारिश में भीगी बारदान ले गया और आग से घिरे सिलेण्डर पर डाल दिया। इतने में गैस का सिलेण्डर धमाके के साथ फट गया। जिससे नरपत चपेट में आ गया। वह बुरी तरह झुलस गया। आस-पास के लोगों ने उसे महामंदिर में निजी अस्पताल ले गए, जहां से देर रात पाल गांव निवासी नरपत खदाव को मथुरादास माथुर अस्पताल में रैफर किया गया। एक अन्य व्यक्ति के भी झुलसने की सूचना है, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं लग पाया।
दो अन्य सिलेण्डर सुरक्षित बाहर निकाले, आग बुझाई
आग व सिलेण्डर फटने का पता लगने पर सहायक अग्निशमन अधिकारी अजय गहलोत के निर्देशन में नागौरी गेट अग्निशमन केन्द्र से दो दमकलें मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मचारी शैलेन्द्रसिंह, राकेश देवड़ा, लोकेश, दिलीपसिंह, बंटी व संदीप ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Published on:
17 Sept 2023 02:36 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
