15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कोरोना बम’ बनकर घूम रहे हैं 200 ‘लापता’ संक्रमित, रोजाना 50 पॉजिटिव मरीजों का पूरा पता-ठिकाना ही नहीं मिलता

- कई संक्रमितों के फोन नंबर भी गलत-मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों के सैंपलिंग केंद्रों की बेपरवाही- मरीजों को ढूंढती रहती है स्वास्थ्य विभाग की टीमें

less than 1 minute read
Google source verification
‘कोरोना बम’ बनकर घूम रहे हैं  200 ‘लापता’ संक्रमित, रोजाना 50 पॉजिटिव मरीजों का पूरा पता-ठिकाना ही नहीं मिलता

‘कोरोना बम’ बनकर घूम रहे हैं 200 ‘लापता’ संक्रमित, रोजाना 50 पॉजिटिव मरीजों का पूरा पता-ठिकाना ही नहीं मिलता

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण के तेवर तीखे हो रखे हैं। हर रोज ३ सौ से ६ सौ के बीच संक्रमित आना आम हो गया है। इस बीच जांच कलक्शन सेंटर से हर रोज कम से कम ५० पॉजिटिव मरीजों के पते जोधपुर लिखे हुए स्वास्थ्य विभाग के सामने आ रहे है। एेसे में रोगियों को ढूंढऩा भी स्वास्थ्य विभाग के लिए टेढ़ी खीर हो गया है। इसके अलावा कई रोगी पॉजिटिव मैसेज मिलने के बाद खुद के फोन नंबर तक स्वीच ऑफ कर लेते हंै। एेसे में रोगियों तक पहुंच पाना भी चुनौती बन गया है।

200 कोरोना संक्रमित आज भी कागजों में, पता नहीं कहां है?
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जोधपुर में मार्च से अब तक २ सौ कोरोना संक्रमित लापता है। इनसे आज तक गलत पता व फोन नंबर के अभाव में संपर्क नहीं हो पाया है। ये ‘कोरोना बम’ की तरह शहर में घूम रहे हैं। हालांकि कइयों के पते जोधपुर लिखे जाने के बाद उनके फोन नंबर सही मिलते हैं। इस कारण कई तो मिल जाते हैं। इसके अलावा कई जागरूक रोगी खुद ही अपनी रिपोर्ट की तलाश में संबंधित अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में संपर्क साध लेते हैं।

ज्यादातर गलतियां अस्पताल जांच कलक्शन सेंटर से
ज्यादातर मरीजों के एड्रेस व मोबाइल नंबर की गलतियां अस्पताल के कोरोना जांच कलक्शन सेंटर पर हो रही हैं। इसमें एमजीएच, एमडीएम अस्पताल व एम्स अस्पताल के नाम शामिल है। इसके अलावा काफी बार डिस्पेंसरियों से भी पते पर केवल जोधपुर लिखा आ रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग