
agriculture university---जोधपुर में पढ़ाई जाएगी डेयरी टेक्नोलॉजी व एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
जोधपुर।
राज्य सरकार ने जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में दो नए संकाय खोलने की सौगात दी है। जिसके तहत आगामी सत्र मेंकृषि विश्वविद्यालय में दुग्ध प्रौद्योगिकी (मिल्क टेक्नोलॉजी) और कृषि अभियांत्रिकी (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) की पढ़ाई कराई जाएगी। सरकार की ओर से संकाय खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद विवि के आगामी सत्र में दुग्ध प्रौद्योगिकी व कृषि अभियांत्रिकी संकायों में डिग्री प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। प्रत्येक संकाय में 40-40 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। सरकार ने इन संकायों में शिक्षण व्यवस्था के लिए 33 नए पदों के सृजन व स्वीकृति दे दी है।
-----
प्रदेश में केवल उदयपुर-जोधपुर में ही यह संकाय
राजस्थान में जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय दूसरा विश्वविद्यालय है, जहां यह संकाय होंगे। इससे पहले उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इन संकायों में पढ़ाई कराई जा रही है। जोधपुर में ये संकाय खुलने से मारवाड़ व प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को अध्ययन करने का मौका मिलेगा।
---
फार्मिंग की उन्नत तकनीकें व डेयरी मैनेजमेंट पढ़ाया जाएगा
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में परम्परागत कृषि में तकनीकी अपनाकर उन्नत कृषि का अध्ययन कराया जाएगा। जिसमें फ ार्म इक्विपमेंट, मशीनरी कंस्ट्रक्शन, डिजाइन और फार्मिंग इम्प्रूवमेंट से संबंधित पाठ्यक्रम शामिल होंगे। वहीं डेयरी टेक्नोलॉजी में छात्रों को मिल्क प्रोडक्शन, डेयरी इक्विपमेंट एंड यूटिलिटीज, मिल्क प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग, डेयरी प्रोडक्ट्स, इंश्योरेंस, डेयरी मैनेजमेंट तथा मार्केटिंग से जुड़े पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराई जाएगी।
-
जोधपुर कृषि विवि में इन संकायों का खुलना मील का पत्थर साबित होगा। यहां मारवाड़ व प्रदेश के हजारों छात्रों को अध्ययन का मौका मिलेगा। अब सरकार को विवि में खाद्य प्रौद्योगिकी संकाय स्वीकृत करने के लिए प्रस्ताव भेजेंगे।
प्रो बीआर चौधरी, कुलपति
कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
Published on:
09 Jun 2020 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
