जोधपुर. जोधपुर शहर के मल्टी टेलेंटेड डान्सर्स लाइव टीवी शो डान्स इंडिया डान्स में खूब जलवे बिखेर रहे हैं। अनरियल क्रू डान्स गु्रप के ये डान्सर्स का डान्स न केवल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, बल्कि जजेज से भी उन्हें खूब तारीफ मिली है। जोधपुर के डान्सर्स बारहवे राउंड में पहुंच गए हैं। इस प्रोग्राम में पेड़ों के कराहते हुए माधुरी फेम डान्स मार डाला...पर जानी-मानी अदाकारा करिश्मा कपूर मंत्रमुग्ध हो उठीं। वहीं करीना कपूर ने जब राजस्थानी डान्स घूमर अलग फॉर्म में देखा तो वे बहुत प्रभावित हुईं और जोधपुर के इन डान्सर्स का गले लगा लिया।