18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के कहर के बीच दशामाता का व्रत रख मांगी सभी की मंगल कामना, ईसर-गवर से भी की प्रार्थना

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने परिवार की खुशहाली, सुख समृद्धि और वृद्धि की कामना करते हुए दशा माता का व्रत उपवास रख दशामाता का पूजन किया। इस मौके पर महिलाओं ने थाली में पूजन सामग्री चूड़ी, मेंहदी, कुमकुम, लच्छा व सुपारी इत्यादि सजाकर पूजा स्थल पहुंचकर पीपल की पूजा की।

2 min read
Google source verification
dashamata poojan in jodhpur during coronavirus threat

कोरोना के कहर के बीच दशामाता का व्रत रख मांगी सभी की मंगल कामना, ईसर-गवर से भी की प्रार्थना

वीडियो : मनोज सैन/जोधपुर. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने परिवार की खुशहाली, सुख समृद्धि और वृद्धि की कामना करते हुए दशा माता का व्रत उपवास रख दशामाता का पूजन किया। इस मौके पर महिलाओं ने थाली में पूजन सामग्री चूड़ी, मेंहदी, कुमकुम, लच्छा व सुपारी इत्यादि सजाकर पूजा स्थल पहुंचकर पीपल की पूजा की। साथ ही दशा माता की कथा सुन कर मन्नत का धागा बांधकर घर परिवार में खुशहाली की कामना की। कोरोना के कहर के बीच महिलाओं पर आस्था भारी दिखी और उन्होंने इस प्रकोप से बचने के लिए सभी के अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की।

coronavirus threat" src="https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/18/isar_gawar_poojan_5907194-m.jpg">

गवर-ईसर से कोरोना वायरस खत्म करने की प्रार्थना
जोधपुर. होली के दूसरे दिन से विभिन्न स्थानों पर मां पार्वती की प्रतीक गवर पूजन की कड़ी में मंगल गीतों की गूंज रही। हालांकि कोरोना को लेकर राज्य सरकार की गाइडलाइन पर तीजणियां पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। गवर पूजने वाली तीजणियां पूजन स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से मास्क का भी उपयोग कर रही है। सोमवार को घुड़ला पूजन के दौरान तीजणियां समाज के परिचित रिश्तेदारों के घर पहुंचकर गवर माता से जुड़े मंगलगीत प्रस्तुत किए। सुहागण बारै आव के घुड़लो घूमैला...जी... घूमैला.. जैसे गवर माता के पारंपरिक गीतों में समृद्धि व स्वास्थ्य की मंगलकामना की गई। माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने नागोरीगेट के बाहर दामोदर कॉलोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में सामूहिक पूजन किया और घुड़ला लेकर क्षेत्र के समाज के घरों में पहुंची। तीजणियों को मिष्ठान व नेग दिया गया। तीजणियों की ओर से घुड़ला घर-घर घुमाने का क्रम गणगौर तीज तक जारी रहेगा।