
JNVU: स्वयंपाठी परीक्षा आवेदन करने की तिथि बढ़ी
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय JNVU ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत स्वयंपाठी आवेदन करने की अंतिम तिथि 50 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 28 नवम्बर तक बढ़ा है। परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन भरने से पहले एबीसी आईडी बनानी होगी। उसके बाद ही परीक्षा आवेदन पत्र भरा जाएगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर प्रथम सेेमेस्टर के आवेदन ही नई शिक्षा नीति के तहत् भरवाए जा रहे हैं।
परीक्षा नियंत्रक प्रो केआर गेनवा ने बताया कि परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jnvu.edu.in पर उपलब्ध है। अब स्वयंपाठी परीक्षा में भी सेमेस्टर पद्धति लागू होगी।
क्रॉस कंट्री व साइकिलिंग चयन प्रक्रिया 28 से
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के क्रीड़ा मंडल की ओर से क्रॉस कंट्री (महिला) की चयन प्रक्रिया 28 नवंबर को सुबह नौ बजे होगी। अगले दिन सुबह नौ बजे क्रॉस कंट्री (पुरूष) की चयन प्रक्रिया होगी। तीस नवम्बर को सुबह 9 बजे साइकिलिंग 50 किमी (पुरूष) की चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
खेल प्रभारी प्रो. अमानसिंह सिसोदिया ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी को उपस्थिति के समय अपने साथ यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स एनरोलमेंट फॉर्म संबंधित विभाग के अधिष्ठाता/निदेशक/प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर मय सील, परिचय पत्र, चालान कॉपी, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, सैकेण्डरी एवं सी. सैकण्डरी अंकतालिका की फोटो कॉपी/अंतिम कक्षा उर्त्तीण अंकतालिका की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है।
Published on:
23 Nov 2023 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
