
प्रतीकात्मक तस्वीर
Elevated Road: राजस्थान के जोधपुर शहर को राहत देने वाले सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक एलिवेटेड रोड को धरातल पर लाने की तारीख एक बार फिर बढ़ गई है। दिसम्बर से लेकर अब तक यह तारीख चार बार बढ़ चुकी है। 13 मार्च को इस एलिवेटेड रोड के भाग्य का फैसला होना था, लेकिन अब इसे 14 अप्रेल तक बढ़ा दिया गया है। इसके पीछे कारण टेंडर प्रक्रिया में भागीदारी की कमी को बताया जा रहा है।
यह एलिवेटेड रोड महामंदिर से लेकर आखलिया सर्कल तक 7.633 किलोमीटर बननी है। इसकी कुल लागत 968 करोड़ रुपए रखी गई है। इस बजट को 1000 हजार करोड़ से कम का रखने के लिए इसकी लम्बाई कम की गई है। पहले यह कृषि मंडी सर्कल से कायलाना सर्किल तक बननी है। लम्बाई व बजट कम करने के पीछे कारण इसको जल्दी धरातल पर लागू करना था। क्योंकि 1000 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट कैबिनेट बैठक में रखे जाते हैं।
सबसे पहले जब टेंडर जारी हुआ तो इसकी अंतिम तारीख 31 दिसम्बर रखा गया था। इसके बाद तारीख बढ़ा कर 21 जनवरी की गई। दूसरी बार तारीख बढ़ी तो 20 फरवरी तक टेंडर खोलने की तारीख आई, लेकिन यहां भी टेंडर नहीं खुला। होली के दिन यानी 13 मार्च को अंतिम तारीख रखी गई और तीसरी बार तारीख बढ़ी। एक बार फिर तारीख बढ़ाकर अब इसे 14 अप्रेल तक बढ़ा दिया गया है।
यह वीडियो भी देखें
इस एलिवेटेड रोड को हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बनाया जाएगा। इसमें सरकार लागत का 40 प्रतिशत बजट अपनी ओर से देगी और 60 प्रतिशत शेष रियायत अवधि के दौरान वार्षिकी भुगतान के रूप में सरकार देगी। जिस कम्पनी को निर्माण ठेका मिलेगा उसे आगामी 10 साल तक इस रखरखाव करना होगा और इसी अवधि में यह सरकार हर साल बची हुई 60 प्रतिशत राशि का भुगतान करेगी।
Published on:
26 Mar 2025 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
