26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elevated Road: राजस्थान में यहां कैसे बनेगी एलिवेटेड रोड, अब तक नहीं मिले ठेकेदार-कंपनी, जानिए कारण

Elevated Road in Jodhpur: अब एनएचएआइ ने टेंडर प्रक्रिया की अंतिम तारीख 19 मई और उसकी बिड खोलने की तारीख 20 मई रखी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार तो इस काम को पूरा करने वाला कोई मिलेगा।

2 min read
Google source verification
Elevated Road in jodhpur

प्रतीकात्मक तस्वीर

Elevated Road Project: राजस्थान के जोधपुर में एलिवेटेड रोड को फिर अगली तारीख दे दी गई है। छह माह से लगातार कागजों में सरक रही तारीखों के बीच मानों उम्मीदें भी सरकने लगी हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इस टेंडर प्रक्रिया के लिए कोई ठेकेदार या कंपनी ही नहीं मिल रही, जो उनकी शर्तों पर निर्माण पूरा करे। यह पांचवीं बार है, जब टेंडर प्रक्रिया सफल नहीं हुई और तारीख बढ़ाई गई है।

कुछ ऐसे बढ़ी तारीखें

* 14 अप्रेल को टेंडर प्रक्रिया पूरी होनी थी।
* इससे पहले 13 मार्च को अंतिम तारीख, लेकिन वह बढ़ गई थी।
* इससे पहले 20 फरवरी को टेंडर खोला जाना था, लेकिन यह भी संभव नहीं हो सका।
* इससे पहले 21 जनवरी को टेंडर खुलना था, लेकिन नियमों में बदलाव के कारण आगे सरका।
* सबसे पहले जब टेंडर जारी हुआ तो इसकी अंतिम तारीख 31 दिसबर रखी गई थी।

अब 19 मई अगली तारीख

अब एनएचएआइ ने टेंडर प्रक्रिया की अंतिम तारीख 19 मई और उसकी बिड खोलने की तारीख 20 मई रखी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार तो इस काम को पूरा करने वाला कोई मिलेगा। हालांकि पिछले छह माह से इस प्रोजेक्ट को सिर्फ नई तारीख ही मिल पाई है।

अभी छह माह की देरी

इस सड़क को तैयार करने के लिए 912 दिन का समय दिया गया है, लेकिन नवंबर में शुरु हुई प्रक्रिया को अभी अप्रेल तक भी शुरू नहीं किया जा सका। छह माह तो पहले से ही विलंब चल रहा है।

यह वीडियो भी देखें

10 साल तक रखरखाव

इस एलिवेटेड रोड को हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बनाया जाएगा। इसी प्रावधान के कारण शायद कोई ठेका कंपनी इसमें रुचि नहीं ले रही है। सरकार लागत का 40 प्रतिशत बजट अपनी ओर से देगी और 60 प्रतिशत शेष रियायत अवधि के दौरान वार्षिकी भुगतान के रूप में किया जाएगा। जिस कंपनी को निर्माण ठेका मिलेगा, उसे आगामी 10 साल तक इस रखरखाव करना होगा। जो 60 प्रतिशत राशि है वह उसी दौरान मिलेगी। राशि मिलने में इतनी देरी के कारण ही शायद कोई कंपनी इसमें रुचि नहीं दिखा रही।

यह भी पढ़ें-जयपुर के इस मार्ग पर 185 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड, सरपट दौड़ सकेंगे वाहन; जानें कहां?


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग