
प्रतीकात्मक तस्वीर
Elevated Road Project: राजस्थान के जोधपुर में एलिवेटेड रोड को फिर अगली तारीख दे दी गई है। छह माह से लगातार कागजों में सरक रही तारीखों के बीच मानों उम्मीदें भी सरकने लगी हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इस टेंडर प्रक्रिया के लिए कोई ठेकेदार या कंपनी ही नहीं मिल रही, जो उनकी शर्तों पर निर्माण पूरा करे। यह पांचवीं बार है, जब टेंडर प्रक्रिया सफल नहीं हुई और तारीख बढ़ाई गई है।
* 14 अप्रेल को टेंडर प्रक्रिया पूरी होनी थी।
* इससे पहले 13 मार्च को अंतिम तारीख, लेकिन वह बढ़ गई थी।
* इससे पहले 20 फरवरी को टेंडर खोला जाना था, लेकिन यह भी संभव नहीं हो सका।
* इससे पहले 21 जनवरी को टेंडर खुलना था, लेकिन नियमों में बदलाव के कारण आगे सरका।
* सबसे पहले जब टेंडर जारी हुआ तो इसकी अंतिम तारीख 31 दिसबर रखी गई थी।
अब एनएचएआइ ने टेंडर प्रक्रिया की अंतिम तारीख 19 मई और उसकी बिड खोलने की तारीख 20 मई रखी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार तो इस काम को पूरा करने वाला कोई मिलेगा। हालांकि पिछले छह माह से इस प्रोजेक्ट को सिर्फ नई तारीख ही मिल पाई है।
इस सड़क को तैयार करने के लिए 912 दिन का समय दिया गया है, लेकिन नवंबर में शुरु हुई प्रक्रिया को अभी अप्रेल तक भी शुरू नहीं किया जा सका। छह माह तो पहले से ही विलंब चल रहा है।
यह वीडियो भी देखें
इस एलिवेटेड रोड को हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बनाया जाएगा। इसी प्रावधान के कारण शायद कोई ठेका कंपनी इसमें रुचि नहीं ले रही है। सरकार लागत का 40 प्रतिशत बजट अपनी ओर से देगी और 60 प्रतिशत शेष रियायत अवधि के दौरान वार्षिकी भुगतान के रूप में किया जाएगा। जिस कंपनी को निर्माण ठेका मिलेगा, उसे आगामी 10 साल तक इस रखरखाव करना होगा। जो 60 प्रतिशत राशि है वह उसी दौरान मिलेगी। राशि मिलने में इतनी देरी के कारण ही शायद कोई कंपनी इसमें रुचि नहीं दिखा रही।
Updated on:
21 Apr 2025 02:59 pm
Published on:
21 Apr 2025 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
