31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

मां के सामने पुत्री का अपहरण, नाकाबंदी कर महिला को छुड़ाया

- दिनदहाड़े अपहरण, एक घंटे बाद तीनों युवकों के चंगुल से महिला को छुड़ाया- तीन युवक गिरफ्तार, एसयूवी जब्त

Google source verification

जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत डाली बाई मंदिर चौराहे से पहले एसयूवी में सवार तीन युवकों ने रविवार अपराह्न दिन दहाड़े मां के सामने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया। पुलिस ने नाकाबंदी कर एक घंटे में जाजीवाल भाटियान गांव के पास एसयूवी से महिला को छुड़ाया और तीनों युवकों के पुलिस के हवाले किया।
चौहाबो थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर ने बताया कि एसयूवी में सवार तीन युवकों ने अपराह्न पौने चार बजे बीरआर बिरला स्कूल के पास मोपेड सवार तलाकशुदा एक महिला का अपहरण कर लिया। वारदात के दौरान महिला अपनी मां के साथ मोपेड पर निकल रही थी। तब युवकों ने आड़े फिरकर उसे रोका और अपहरण कर कार में ले गए थे। मां की सूचना पर परिजन व पुलिस घटनास्थल पहुंचे और एसयूवी नम्बर के आधार पर नाकाबंदी कराई। करीब एक घंटे बाद बनाड़ थाने की चेतक-1 प्रभारी एएसआइ ओमाराम व अन्य पुलिसकर्मियों ने एसयूवी रोक ली। उसमें से महिला को छुड़ाया। साथ ही तीनों युवकों को चौहाबो थाना पुलिस को सुपुर्द किए। महिला शादीशुदा है, लेकिन तलाश हो रखा है।
अपहृत महिला के भाई की तरफ से अपहरण का मामला दर्ज कर बासनी सिलावटान निवासी सुनील राव पुत्र किशोर, जेठाराम राव पुत्र दल्लाराम, अशोक राव पुत्र फगलूराम को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। तीनों आरोपियों में से एक युवक अपहृत महिला का परिचित बताया जाता है।