
डीसीपी पहुंचे बाजार में, 16 चालान बनाए
डीसीपी पहुंचे बाजार में, 16 चालान बनाए
- कोरोना महामारी अधिनियम की पालना के निर्देश
जोधपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस मंगलवार रात वॉल सिटी के बाजार पहुंचे और नियमों की अवहेलना करने पर 16 चालान बनाए।
पुलिस उपायुक्त धर्मेन्द्रसिंह, उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा व सदर बाजार थानाधिकारी लेखराज सियाग के साथ पुलिस लवाजमा रात को पैदल गश्त करते हुए सनसिटी मार्केट, नई सड़क, घंटाघर घुमटी, लोहार चौक, पतंग मार्केट, जवाहर खाना, बाटा तिराहा व सोजती गेट क्षेत्र में दुकानों की आकस्मिक जांच की। वीडियो व फोटोग्राफी कर बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग न रखने वाले सोलह व्यक्तियों के चालान बनाए। वीडियो व फोटोग्राफी कर बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग न रखने वाले सोलह व्यक्तियों के चालान बनाए।
सनसिटी मार्केट, नई सड़क, घंटाघर घुमटी, लोहार चौक, पतंग मार्केट, जवाहर खाना, बाटा तिराहा व सोजती गेट क्षेत्र में दुकानों की आकस्मिक जांच की। वीडियो व फोटोग्राफी कर बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग न रखने वाले सोलह व्यक्तियों के चालान बनाए। वीडियो व फोटोग्राफी कर बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग न रखने वाले सोलह व्यक्तियों के चालान बनाए।
Published on:
22 Jul 2020 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
