7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट जा रहे Advocate पर जानलेवा हमला, जानें क्या है मामला…

- जमीन विवाद में परिवार से जुड़े लोगों ने कोर्ट जाने के दौरान किया था हमला

less than 1 minute read
Google source verification
attempt to murder of Advocate

पुलिस स्टेशन बाप।

जोधपुर.

फलोदी जिले के बाप थानान्तर्गतझड़ासर गांव में कोर्ट जाने के दौरान बोलेरो में सवार अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने के मामले में सोमवार को चार जनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पक्ष से भी एक व्यक्ति के घायल होने के चलते परस्पर विरोधी मामले दर्ज हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (फलोदी)विक्रमसिंह भाटी ने बताया कि झड़ासर निवासी अधिवक्ता किशनाराम गत 19 जुलाई को बोलेरो में कोर्ट जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों से विवाद हो गया। जिसके चलते अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर दिया गया था। अधिवक्ता की पत्नी भंवरी ने बाप थाने में एफआइआर दर्ज करवाई थी। जांच व तलाश के बाद झड़ासर गांव निवासी मालाराम (60) पुत्र देवाराम बिश्नोई, मांगीलाल (43) पुत्र गंगाराम बिश्नोई, भागीरथ (50) पुत्र गंगाराम और जगदीश (43) पुत्र सुखराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी और अधिवक्ता दूर के रिश्तेदार बताए जाते हैं।गौरतलब है कि अधिवक्ताओं के विरोध के चलते आइजी रेंज विकास कुमार ने मामले की जांच एएसपी विक्रमसिंह को सौंपी है। जांच में जानलेवा हमले की धारा जोड़ी गई है।

दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति घायल

पुलिस का कहना है कि कोर्ट जाते समय जानलेवा हमले के दौरान दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति घायल हो गया था। गाड़ी ऊपर से निकलने से गंभीर चोट आई है। परस्पर विरोधी एफआइआर दर्ज है।