जोधपुर/ओसियां.
जिले के ओसियां में मां सच्चियाय मंदिर के पास मामूली विवाद पर बिना नम्बर की बोलेरो कैम्पर में सवार कुछ युवकों ने दहशत फैलाई और कोल्हापुर के दर्शनार्थियों की कार को टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया। दर्शनार्थियों ने होटल में घुसकर जान बचाई। ओसियां थाना पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू की है।
थानाधिकारी बाबूराम ने बताया कि महाराष्ट्र में कोल्हापुर निवासी संजय शाह परिवार संग कार लेकर मंगलवार को ओसियां में माता मंदिर के दर्शन करने आए थे। रात को खाना खाने के बाद कार में निकले। एक युवती कार चला रहा थी। मंदिर के पास संकड़ी रोड पर कार की बिना नम्बर की बोलेरो कैम्पर के साइड में से मामूली टक्कर हो गई। इससे अनजान दर्शनार्थी कार से आगे बढ़ गए।
उधर, बिना नम्बर की बोलेरो कैम्पर सवार चार-पांच युवकों ने कार का पीछा किया और टक्कर मारी। इससे दर्शनार्थी घबरा गए। वे कार लेकर मंदिर के बाहर चौराहे के पास पहुंचे और रेस्टोरेंट में जा घुसे। पीछा कर रही बोलेरो कैम्पर भी तेज रफ्तार में वहां आ गई और युवक डराने-धमकाने लगे। वहां मौजूद ग्रामीणों में भी दहशत फैल गई। रेस्टोरेंट में मौजूद ग्राहक भी बाहर निकल आए। बाद में हमलावरों ने कैम्पर बैक लेकर दशनार्थियों की कार को टक्कर मारी और तेजी से भाग गए।
पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर कैम्पर की तलाश शुरू कराई। बिना नम्बर की होने से फिलहाल हमलावरों का पता नहीं लग पाया। संजय शाह की तरफ से अज्ञात युवकों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया। होटल के पास सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई और वीडियो भी वायरल हो गया।
सरपंच व ग्रामीणों ने जताया रोष
दशनार्थियों पर हमले का पता लगते ही सरपंच संतोष कंवर व अन्य ग्रामीण थाने पहुंचे और तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने उन्हें जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। महिला सरपंच ने थाने में सुनवाई न होने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। सरपंच व ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। उधर, थानाधिकारी ने आरोप को गलत बताया। उनका कहना है कि तुरंत ही जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया। तलाश की जा रही है।