9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दो वकीलों पर जानलेवा हमले, वकीलों में रोष, रैली से पहुंचे कमिश्नर ऑफिस

- दो दिन में दो अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमलों से वकीलों में नाराजगी

2 min read
Google source verification
attempt to murder on advocates

पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर विरोध जताते अ​धिवक्ता।

जोधपुर.

राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत चौपासनी स्कूल के पास और प्रतापनगर सदर थानान्तर्गत लाला लाजपतराय कॉलोनी में दो वकीलों पर जानलेवा हमलों को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। हैरिटेज उच्च न्यायालय परिसर से बुधवार दोपहर बड़ी संख्या में अधिवक्ता वाहन रैली से पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और हमलों के प्रति नारेबाजी की। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया के नेतृत्व में अधिवक्ता हैरिटेज उच्च न्यायालय परिसर में एकत्रित हुए, जहां वकीलों पर हमलों के प्रति रोष व्यक्त किया गया। तत्पश्चात सभी अधिवक्ता दुपहिया वाहन रैली के रूप में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। अधिवक्ता अनुराजसिंह व मधुसूदन मेघवाल पर जानलेवा हमलों की निंदा की गई। अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह से मुलाकात की। साथ ही ज्ञापन सौंपकर दोनों मामलों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व निष्पक्ष जांच की मांग की गई। हमलावरों के नामजद होने के बावजूद कोई भी पकड़े न जाने पर रोष जताया गया। अधिवक्ताओं ने जल्द गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

कमिश्नर कार्यालय पर पुलिस व आरएसी तैनात

पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए। पुलिस व आरएसी के साथ कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की महिला सिपाहियों को भी तैनात किया गया।

संभावित ठिकानों पर छापे, आरोपी पकड़ से दूर

चौपासनी स्कूल के पीछे निवासी अधिवक्ता अनुराजसिंह भाटी पर सोमवार रात जानलेवा हमला किया गया था। अणवाणा निवासी बलवीरसिंह, विकास सिंह, खारिया रिडमलसर निवासी प्रेमसिंह पातावत, भादरिया निवासी सुमेरसिंह, चावर सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इनके संभावित ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं।

तीन भाई सहित अन्य आरोपी भूमिगत

5वीं रोड छोटी ईदगाह निवासी अधिवक्ता व भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन मेघवाल पर मंगलवार रात लाला लाजपतराय कॉलोनी में कुछ युवकों ने लाठी-सरियों व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। इससे एक पांव फ्रैक्चर हो गया था। सिर व शरीर के अन्य जगह गंभीर चोटें आईं थी। अधिवक्ता के पुत्र आर्यन ने अजय सरगरा, उसके भाई हरीश व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया था।