1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में कोरोना से दूसरी मौत, प्रशासन खुद ही करेगा मृतक का अंतिम संस्कार

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित खेतानाड़ी मंडोर निवासी 56 वर्षीय अधेड़ की गुरुवार रात मौत ( Death due to Coronavirus ) हो गई। अब तक जोधपुर में ये दूसरी मौत हुई है। इस मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार को हुई थी। ( Coronavirus In Jodhpur )

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर.
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित खेतानाड़ी मंडोर निवासी 56 वर्षीय अधेड़ की गुरुवार रात मौत ( Death due to Coronavirus ) हो गई। अब तक जोधपुर में ये दूसरी मौत हुई है। इस मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार को हुई थी।


श्वास तकलीफ की बीमारी को लेकर आया था ( Coronavirus In Jodhpur )

यह मरीज महात्मा गांधी अस्पताल में ह्रदय रोग व श्वास तकलीफ आदि की बीमारी को लेकर आया था। यहां कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रोगी को मथुरादास माथुर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। वहीं इस मृतक का 16 वर्षीय पुत्र भी गुरुवार को कोराना जांच में संक्रमित पाया गया।


प्रशासन खुद ही अंतिम संस्कार करेगा

वहीं रात को निधन के बाद प्रशासन बॉडी कवर करने की तैयारी में जुटा हुआ रहा। प्रशासन अब कोरोना के तय नियमों के तहत खुद ही अंतिम संस्कार करेगा। मरीज के मौत की सूचना पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर थी। वह नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर पर था।


9 को प्रतापनगर निवासी की मौत हुई थी

उल्लेखनीय हैं कि गत 9 अप्रेल को प्रतापनगर यूआईटी कॉलोनी निवासी 77 वर्षीय बुुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई थी। इस मरीज के मरणोपरांत संदेह के आधार पर अस्पताल प्रशासन ने सैंपल लिया। जिसकी रिपोर्ट गत गुरुवार सुबह जांच में पॉजिटिव निकली।

यह भी पढ़ें...

कोरोना कर्मवीर : रामगंज में डट कर काम कर रही है जलदाय विभाग की टीम, बीते कई दिनों से घर तक नहीं गए...


जयपुर में कोरोना ने तोड़ी 445 सालों की परंपरा, पहली बार सेवक जुगलजी महाराज की शर्त नहीं कर सके पूरी...



परकोटा में और बढ़ी सख्ती, 4 अतिरिक्त RAC कंपनी और 400 होमगार्ड ने संभाला मोर्चा, मरीजों का आंकड़ा 476 पर पहुंचा