
जोधपुर.
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित खेतानाड़ी मंडोर निवासी 56 वर्षीय अधेड़ की गुरुवार रात मौत ( Death due to Coronavirus ) हो गई। अब तक जोधपुर में ये दूसरी मौत हुई है। इस मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार को हुई थी।
श्वास तकलीफ की बीमारी को लेकर आया था ( Coronavirus In Jodhpur )
यह मरीज महात्मा गांधी अस्पताल में ह्रदय रोग व श्वास तकलीफ आदि की बीमारी को लेकर आया था। यहां कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रोगी को मथुरादास माथुर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। वहीं इस मृतक का 16 वर्षीय पुत्र भी गुरुवार को कोराना जांच में संक्रमित पाया गया।
प्रशासन खुद ही अंतिम संस्कार करेगा
वहीं रात को निधन के बाद प्रशासन बॉडी कवर करने की तैयारी में जुटा हुआ रहा। प्रशासन अब कोरोना के तय नियमों के तहत खुद ही अंतिम संस्कार करेगा। मरीज के मौत की सूचना पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर थी। वह नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर पर था।
9 को प्रतापनगर निवासी की मौत हुई थी
उल्लेखनीय हैं कि गत 9 अप्रेल को प्रतापनगर यूआईटी कॉलोनी निवासी 77 वर्षीय बुुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई थी। इस मरीज के मरणोपरांत संदेह के आधार पर अस्पताल प्रशासन ने सैंपल लिया। जिसकी रिपोर्ट गत गुरुवार सुबह जांच में पॉजिटिव निकली।
यह भी पढ़ें...
Published on:
17 Apr 2020 02:05 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
