28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Valentine’s Day का जोधपुरवासियों को भी है क्रेज, इन गिफ्ट्स और कार्ड से बनाए दिन स्पेशल

इजहार ए मोहब्बत इस दिन को खुशनूमा बनाने के लिए तैयार हैं बाजार

Google source verification

Story : Arvind singh Rajpurohit/जोधपुर-इजहार ए मोहब्बत के दिन वैलेंटाइन में अब से महज गिनती के दिन ही बचे हैं, लेकिन इस दिन को लेकर यूथ अभी से ही काफी क्रेजी नजर आ रहा है। बदलते समय में पारंपारिक बंधनों को तोडकऱ जहां युवा पूरी आजादी चाहता है वहीं प्यार करने वालों के लिए यह दिन किसी त्योंहार से कम नहीं है। यही वजह है की इस दिन को लेकर जहां प्यार करने वालों में उत्साह देखा जा रहा है तो दूसरी तरफ प्यार के प्रतीक सामान की बिक्री के लिए बाजार भी पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हैं। पत्रिका टीम भी जब बाजार की सैर पर निकली तो चारों तरफ वैलेंटाइन डे को लेकर बाजार में खरीदी करने के लिए यूथ की भीड़ दिखी। यदि आप भी इस वैलेंटाइन डे को रंगीन बनाना चाहते हैं और अपने बेस्टी के लिए कुछ गिफ्ट आदि लाने का सोच रहे हैं तो इस खबर को पढकऱ जान सकते हैं वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट

इस तरह के मिल रहे कार्ड

म्यूजिकल कार्डयदि आप अपने बेस्टी के लिए प्यार भरा पैगाम देने के लिए कार्ड खरीदने का सोच रही हैं तो बाजार में विभिन्न प्रकार के कार्ड बिकने के लिए आए हैं। जिनमें से एक है म्यूजिकल कार्ड। जैसा की नाम से ही पता चल जाता है। इस कार्ड को खोलते ही इसमें लगी चिप से प्यार भरे गाने बजते हैं। ऐसे में यदि आप कार्ड गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। गिफ्ट शॉप की दुकान पर यह 100 रुपए से 250 रुपए तक आसानी से मिल जाता है। तो मौका न गंवाइयें और जल्दी से कर दीजिए अपने प्यार का इजहार

– पोपअप कार्ड

इसमें एक ही कार्ड में कई प्रकार के कार्ड होते हैं। कार्ड के अंदर की डिजाइन आकर्षक होने के साथ ही खरीदने के लिहाज से भी सस्ती है। इसके चलते यूथ इसे खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहा है। सरदारपुरा के बाजार में यह कार्ड 150 रुपए की शुरुआती रेंज से 300 रुपए तक कीमत में उपलब्ध है। ऐसे में आप कम बजट में अपने बेस्टी को खुश करना चाहते हैं तो यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

-कार्ड बुके

इस बार बाजार में बिकने के लिए कार्ड बुके नया आया है। इसमें बहुत सारे कार्ड को एक साथ लेकर बुके का शेप दिया गया। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। कार्ड बुके में कई सारे कार्ड डाले गए हैं। यदि आप भी यह खरीदने का सोच रहे हैं तो इसकी कीमत भी जान लीजिए। यह गिफ्ट शॉप की दुकानों 250 से 500 रुपए तक की कीमत में बिक रहा है।

लूभाने के लिए तैयार है गिफ्ट

कपल स्टेच्यू-

प्रेमी जोड़ों के लिए विशेष रुप से बने इस गिफ्ट का नाम कपल स्टेच्यू है। एक दूसरे को बांहों में भरकर प्यार करते जोड़ों के प्रेम को प्रदर्शीत करता यह गिफ्ट इस वैलेंटाइन आपके प्यार को दोगुना कर सकता है। यदि आप भी यह गिफ्ट अपने पार्टनर को देने की सोच रहे हैं तो इंतजार मत कीजिए।

कपल फ्रेम-

यदि प्यार भरे लम्हों को आप स्मृतियों में सहेजना चाहते हैं तो कपल फ्रेम आपके लिए है। इस वैलेंटाइन डे इस वैलेंटाइन डे इसकी बिक्री खूब जोरों से हो रही है। 150 रुपए से लेकर 450 रुपए तक की कीमत में इसे खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं। वहीं कए और गिफ्ट कपल लैंप है। लैंप के आकार के इस गिफ्ट में आप प्रेम के इस दिन से जुड़ी यादों को सहेज सकते हैं। इसमें लैंप में लगने वाली रंगीन लाइट इसे खास बनाती है। बाजार में इसकी कीमत 250 से 2000 रुपए तक की है। इसके अलावा कपल मगस, हार्टस, लव बुक्स, रोज फ्लावर, बिग साइज टेडी, साफ्ट टॉयज आदि बिकने के लिए तैयार हैं।