26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्य के प्रति समर्पण ने राजकपूर को बनाया सदी का महान निर्माता : रवैल

फ़िल्म निर्माता राहुल रवैल की लिखी "राज कपूर: द मास्टर एट वर्क" किताब पर चर्चा में शामिल हुए रणधीर कपूर

2 min read
Google source verification
कार्य के प्रति समर्पण ने राजकपूर को बनाया सदी का महान निर्माता : रवैल

कार्य के प्रति समर्पण ने राजकपूर को बनाया सदी का महान निर्माता : रवैल

जोधपुर. राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पांचवे दिन मंगलवार को जोधपुर के आइनॉक्स सिनेमा हॉल में "सिनेमा एंड बुक्स- अ बाउंडलेस रिलेशनशिप" विषय पर टॉक शो का आयोजन किया गया । राहुल रवैल की ओर से लिखी गई "राज कपूर: द मास्टर एट वर्क" किताब पर आयोजित टॉक शो में फ़िल्म निर्माता व निर्देशक राहुल रवैल, मशहूर अभिनेता रणधीर कपूर, पिक ए बुक के को-फाउंडर के वी टी रमेश, वाइस प्रेसिडेंट इंडिया जय देसाई, सिटी प्रसिडेंट जयपुर अक्षय गोयल, रिजनल ऑपरेशन हेड जयपुर अंशु हर्ष मौजूद थे। हिंदी सिनेमा के पहले शोमैन राज कपूर को अपना गुरु मानने वाले दिग्गज निर्देशक राहुल रवैल ने बताया कि बतौर गुरु दक्षिणा अपने गुरु के जीवन पर एक किताब लिखी है। उन्होंने बताया कि ये किताब शोमैन राज कपूर के बारे में नहीं बल्कि उन राज कपूर के बारे में है जो एक बेहतरीन इंसान, दूसरों से मोहब्बत करने वाले राजदार और पेश से बेपनाह मोहब्बत करने वाले जुनूनी फिल्ममेकर थे। राहुल रवैल ने बताया कि राज कपूर अपने काम के प्रति बहुत गंभीर थे। मैंने राज कपूर जैसा समर्पण वाला व्यक्ति नहीं देखा है। उन्होंने बताया कि अब मैं 'कपूर एंड सन्स' किताब लिखने का विचार कर रहा हू क्योंकि मैं परिवार के बहुत करीब रहा हूं।

राज कपूर ने वही किया जो वह करना चाहते थे

अभिनेता रणधीर कपूर ने बताया कि किताब पढ़ने के बाद मुझे मिला राज कपूर न केवल रणबीर कपूर के दादा थे बल्कि वे अब तक के सबसे महान फिल्म निर्माता थे। राज कपूर हमेशा अपना खुद का एक किरदार बनाते थे। फिल्म कल आज और कल में एक अभिनेता या निर्देशक के रूप में राज कपूर के साथ काम करना बहुत मुश्किल था। उन्होंने वही किया जो वह करना चाहते थे क्योंकि वह जानते थे कि उन्होंने क्या करना है। राज कपूर के लिए उनका काम सबसे बड़ी चीज थी, और उन्होंने जीवन पर्यंत काम को ही महत्व दिया। रिफ सह निदेशक अंशु हर्ष व अक्षय गोयल ने टॉक शो का संचालन किया वही डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार जताया।

आज भी होगा फिल्मों का होगा प्रदर्शन

छः दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तहत 30 मार्च को राजस्थानी फीचर फिल्म 'नमक (सॉल्ट)' सहित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।इसी कड़ी में ***** कॉमन मैन इन सिनेमा एंड स्पिरिचैलिटी ***** पर टॉक शो का आयोजन किया जाएगा।