17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

राम जन्मभूमि आंदोलन में बलिदान हुए कार सेवक प्रो. अरोड़ा प्रतिमा के समक्ष दीपदान, भावुक हुए परिजन

विश्व हिन्दू परिषद की ओर से रेजीडेन्सी रोड इंजीनियरिंग छात्रावास के बाहर स्थित प्रो. महेन्द्रनाथ अरोड़ा सर्किल पर पुष्पांजलि के दौरान शहीद प्रो. अरोड़ा की पुत्री वीरा अरोड़ा पुत्र नरेन्द्र अरोड़ा भावुक हो उठे।

Google source verification

वीडियो : एसके मुन्ना/जोधपुर. राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान बलिदान हुए कार सेवक प्रो. महेन्द्रनाथ अरोडा की प्रतिमा के समक्ष रविवार शाम दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से रेजीडेन्सी रोड इंजीनियरिंग छात्रावास के बाहर स्थित प्रो. महेन्द्रनाथ अरोड़ा सर्किल पर पुष्पांजलि के दौरान शहीद प्रो. अरोड़ा की पुत्री वीरा अरोड़ा पुत्र नरेन्द्र अरोड़ा भावुक हो उठे। वीरा और नरेन्द्र ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद उनके पिता ने जिस राममंदिर की कल्पना की थी वह भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर बेहद खुशी है।

जोधपुर के कारसेवक शुद्धराज लोढ़ा ने साझा किए संस्मरण, कहा साथी को गोली लगने पर उनके मृत्यु की फैल गई थी अफवाह

दीपदान कार्यक्रम में विहिप के प्रांत अध्यक्ष डॉ. राम गोयल, प्रांत सहमंत्री महेन्द्र राजपुरोहित, शैलेन्द्र भदोरिया, पं. राजेश दवे, लक्ष्मण परिहार, संदीप गिल, विक्रमसिंह राजपुरोहित, कार्यकारी अध्यक्ष रामस्वरूप भूतड़ा सहित बजरंगदल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने रामजन्म भूमि आंदोलन के दौरान प्राणों की आहूति देने वाले कार सेवक प्रो. अरोड़ा प्रतिमा के समक्ष दीपदान के बाद पुष्पांजलि अर्पित की।