जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक सोमवार सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक हाइब्रिड मोड पर रखी गई। बैठक में विश्वविद्यालय के 27 जनवरी को होने वाले वर्चुअल दीक्षांत समारोह की डिग्रियां अनुमोदित की गई। विश्वविद्यालय की सामान्य और पीएचडी डिग्री पर मोहर लगाई गई। लाचू कॉलेज की डिग्रियों का अनुमोदन नहीं किया गया। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों की पीएचडी डिग्री शोधगंगा वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुई है, उनको भी अनुमति नहीं दी गई। कुलपति प्रो पीसी त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित सीनेट बैठक में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को मानद उपाधि देने पर भी मुहर लगाई गई।