
जोधपुर। रेलवे ने दिल्ली-जोधपुर के मध्य चलने वाली मण्डोर एक्सप्रेस (Mandore Express) का विस्तार बाड़मेर तक कर दिया है। दिल्ली से 14 मार्च को रवाना होने वाली मण्डोर एक्सप्रेस बाड़मेर (Mandore Express Barmer) तक जाएगी और अगले दिन बाड़मेर से ही दिल्ली के लिए रवाना होगी।
जोधपुर के बासनी और धुंधाड़ा स्टेशन पर मण्डोर एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव दिया जा रहा है। उधर रेलवे ने इसी दिन से जोधपुर-बाड़मेर के मध्य चलने वाली मालाणी एक्सप्रेस (Malani Express ) को बंद करने का निर्णय किया है लेकिन जोधपुर-जैसलमेर के मध्य चलने वाली रुणिचा एक्सप्रेस अब पूर्ण रैक के साथ संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 12461 दिल्ली-बाड़मेर मण्डोर एक्सप्रेस दिल्ली से 14 मार्च से प्रतिदिन रात 9.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.50 बजे जोधपुर आएगी। यहां से सुबह 8.00 बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेगी जो सुबह 11.55 बजे बाडमेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12462 बाडमेर-दिल्ली मण्डोर एक्सप्रेस बाडमेर से 15 मार्च से प्रतिदिन अपराह्नन 3.50 बजे रवाना होकर शाम 7.25 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर से मण्डोर एक्सप्रेस शाम 7.45 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 6.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। मण्डोर एक्सप्रेस का जोधपुर-बाड़मेर के मध्य बासनी, लूणी, धुंधाड़ा, समदड़ी, बालोतरा, बायतु और उत्तरलाई स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
मालाणी एक्सप्रेस नहीं चलेगी
मंडोर एक्सप्रेस का विस्तार बाड़मेर तक करने के कारण रेलवे ने दिल्ली से जोधपुर होते हुए बाडमेर जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया जाएगा। गाड़ी संख्या 14661/14662, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर मालानी एक्सप्रेस 15 मार्च से जोधपुर एवं बाडमेर से संचालित नहीं की जाएगी। 14 मार्च से दिल्ली से बाडमेर के लिए संचालित नहीं की जाएगी। उधर गाडी संख्या 14659/60, दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस पूर्ण रैक के साथ संचालित होगी।
Published on:
25 Nov 2019 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
