scriptबिजली की मांग : 50 लाख यूनिट की खपत को पार कर गया आंकड़ा, ट्रांसफार्मर का लोड भी जवाब दे गया | Demand for electricity: The figure crossed the consumption of 50 lakh units, the load of the transformer also stopped working | Patrika News
जोधपुर

बिजली की मांग : 50 लाख यूनिट की खपत को पार कर गया आंकड़ा, ट्रांसफार्मर का लोड भी जवाब दे गया

132 केवी जीएसएस हांफा, एक ही दिन में दोगुनी हुई बिजली संबंधी शिकायतें

जोधपुरMay 19, 2024 / 10:12 pm

Avinash Kewaliya

शहर व आस-पास के क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब सीधे तौर पर बिजली सिस्टम पर भी देखने को मिल रहा है। पारा जहां रिकॉर्ड बनाने में लगा है, तो वहीं बिजली डिमांड भी रिकॉर्ड बना रही है। शहर में एक ही दिन में 50 लाख यूनिट की खपत हुई, यह इस सीजन का पीक है। यह खपत शनिवार को रिकॉर्ड की गई।

इधर, एक ही दिन में बिजली संबंधी शिकायतें भी दोगुना आई। डिमांड बढ़ने और ओवलोड होने से वॉल्टेज की समस्या सबसे ज्यादा सामने आई। कुछ लोगों के घराें के बिजली उपकरण भी जल गए। सामान्यत: जहां एक दिन में 100 से 150 शिकायतें आती हैं, वहीं शनिवार को 300 शिकायतें आईं।
डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता शहर एमएम सिंघवी ने बताया कि सामान्यत: गर्मी में 44 लाख यूनिट की खपत रहती है। पिछले दिनों 48 लाख तक पहुंच गई थी, लेकिन शनिवार को आंकड़ा 50 लाख पाक कर गया।
20 से 25 प्रतिशत ट्रांसफार्मर फेल
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में 132 केवी का जीएसएस भी बढ़ी हुई डिमांड के कारण फेल हो गया। दो दिन तक पूरे क्षेत्र में टि्रपिंग व बिजली गुल की शिकायतें आने लगी। चीफ इंजीनियर डिस्काॅम पीएस चौधरी ने बताया कि ग्रामीण के साथ पाली व अन्य जिलों में भी डिमांड बढ़ी है। शहर के करीब 20 से 25 प्रतिशत ट्रांसफार्मर फेल हो गए। अधिकांश का लोड जवाब दे गया। डिस्कॉम की टीमें इन्हें ठीक करने में जुटी रही, लेकिन बिजली की डिमांड इतनी थी कि फ्यूज जवाब दे गए।

शहर व आस-पास के क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब सीधे तौर पर बिजली सिस्टम पर भी देखने को मिल रहा है। पारा जहां रिकॉर्ड बनाने में लगा है, तो वहीं बिजली डिमांड भी रिकॉर्ड बना रही है। शहर में एक ही दिन में 50 लाख यूनिट की खपत हुई, यह इस सीजन का पीक है। यह खपत शनिवार को रिकॉर्ड की गई। इधर, एक ही दिन में बिजली संबंधी शिकायतें भी दोगुना आई। डिमांड बढ़ने और ओवलोड होने से वॉल्टेज की समस्या सबसे ज्यादा सामने आई। कुछ लोगों के घराें के बिजली उपकरण भी जल गए। सामान्यत: जहां एक दिन में 100 से 150 शिकायतें आती हैं, वहीं शनिवार को 300 शिकायतें आईं। डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता शहर एमएम सिंघवी ने बताया कि सामान्यत: गर्मी में 44 लाख यूनिट की खपत रहती है। पिछले दिनों 48 लाख तक पहुंच गई थी, लेकिन शनिवार को आंकड़ा 50 लाख पाक कर गया।
20 से 25 प्रतिशत ट्रांसफार्मर फेल

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में 132 केवी का जीएसएस भी बढ़ी हुई डिमांड के कारण फेल हो गया। दो दिन तक पूरे क्षेत्र में टि्रपिंग व बिजली गुल की शिकायतें आने लगी। चीफ इंजीनियर डिस्काॅम पीएस चौधरी ने बताया कि ग्रामीण के साथ पाली व अन्य जिलों में भी डिमांड बढ़ी है। शहर के करीब 20 से 25 प्रतिशत ट्रांसफार्मर फेल हो गए। अधिकांश का लोड जवाब दे गया। डिस्कॉम की टीमें इन्हें ठीक करने में जुटी रही, लेकिन बिजली की डिमांड इतनी थी कि फ्यूज जवाब दे गए।

Hindi News/ Jodhpur / बिजली की मांग : 50 लाख यूनिट की खपत को पार कर गया आंकड़ा, ट्रांसफार्मर का लोड भी जवाब दे गया

ट्रेंडिंग वीडियो