
फलोदी को जिला बनाने के लिए जन आंदोलन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
जिसमें फलोदी व आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जन आंदोलन में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने एक सुर में फलोदी को जिला बनाने की मांग रखी। फिर पशु मेला मैदान से रवाना हुई विशाल रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पंहुची। जहां प्रतिनिधि मण्डल ने फलोदी को जिला बनाने की मांग को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आम सभा में 3 फीट चौड़े व 50 फीट लम्बे बैनर पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया।
आम सभा में गूंजा मुद्दा-
आम सभा को सम्बोधित करते हुए फलोदी जिला बनाओ अभियान के संयोजक कुंभङ्क्षसह पातावत ने कहा कि करीब 30 साल पहले स्वतंत्रता सेनानी बालकृष्ण थानवी ने फलोदी जिले का सपना देखा था, लेकिन अब फलोदी को जिला नहीं बनाया गया है। फलोदी को जिला बनाने की मांग पिछले लम्बे समय से चल रही है तथा इसके लिए लगातार संघर्ष करना होगा। फलोदी क्षेत्र के दूर-दूराज के गांवों को जिला मुख्यालय तक पंहुचने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा, पुलिस, प्रशासन सहित अन्य काम के लिए लोगों को १५० से २५० किमी तक की दूरी तय करनी पड़ रही है। उन्होंने इस जन आन्दोलन में लगातार सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में राजपूत महासभा हनुमानङ्क्षसह खांगटा, पन्नालाल व्यास, इन्द्रसिंह, सलीम नागौरी, आर के मेहर, हरिकिशन व्यास, डी के जोशी, मोहम्मद अली, कासम खान, सांवल सिंह बारू, उदयसिंह, पदमसिंह, हाजी उमरदीन, समु खान, साहित्यकार शिवकिशन एच बिस्सा, मदरूपवसिंह, माणक मेघवाल, सत्यनारायणसिंह राजपुरोहित, हरेन्द्रसिंह, माधुसिंह उदट, वीरेन्द्र सिंह मेहरेरी, जीवनराम भील, कंवरलाल देवड़ा, अशोक मेघवाल, जितेन्द्रकसिंह, एडवोकेट समस्तदीन मंगलिया आदि ने भी सम्बोधित किया।
रैली में उमड़ा जन सैलाब-
पशु मेला मैदान से रवाना हुई विशाल रैली में फलोदी सहित आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया तथा नारेबाजी कर फलोदी को नया जिला बनाने की मांग रखी। साथ ही एसडीएम कार्यालय के समक्ष लोगों ने काफी देर तक नारेबाजी की।
सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-
प्रतिनिधि मण्डल ने सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि फलोदी को जिला बनाने की मांग पिछले लम्बे समय से उठ रही है। इसके लिए स्वतंत्रता सैनानी व पूर्व विधायक स्व. बालकृष्ण थानवी ने संघर्ष किया था। ज्ञापन में बताया कि थानवी को सीएम ने फलोदी दौरे के दौरान अतिशीघ्र फलोदी को जिला बनाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब तक मांग पर अमल नहीं हुआ है। फलोदी उपखण्ड मुख्यालय प्रदेश के सबसे दूरस्थ व भौगोलिक विषमताओं का क्षेत्र है तथा फलोदी के कई गांव जोधपुर जिला मुख्यालय से २५० किमी तक की दूरी पर है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को विभिन्न सेवाओं के लिए लम्बी दूरी तय कर जोधपुर जाना पड़ता है। साथ ही जिला मुख्यालय से दूरी अधिक होने के कारण क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया है। फलोदी उपखण्ड जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर व नागौर जिलों का केन्द्र बिन्दु है। फलोदी उपखण्ड भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक आदि सभी प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। उन्होंने अतिशीघ्र फलोदी को नया जिला घोषित करने की मांग की है।
------------------
Published on:
08 Aug 2018 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
