13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फलोदी शहर के लिए हो सीवरेज लाइन की व्यवस्था

पत्रिका न्यूज नेटवर्कफलोदी. फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने गुरुवार को विधानसभा में फलोदी शहर में सीवरेज लाइन के लिए बजट जारी करके सीवरेज योजना की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई

फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई

विश्नोई ने कहा कि यूडीएच मंत्री से कहा कि फलोदी नगर पालिका 104 साल पुरानी है तथा प्रदेश की सबसे पुरानी नगरपालिकाओं में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। लेकिन इस एेतिहासिक शहर के लिए सीवरेज की व्यवस्था भी नहीं है। शहर में सीवरेज लाइन नहीं होने के कारण लोग परेशान है। 2013 में शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के आदेश पर 82.97 करोड़ की योजना बनाई गई थी तथा इसकी निविदाएं भी ली गई थी। इसके बाद कार्यादेश जारी नहीं हुए और योजना अधर में ही लटक गई। उन्होंने फलोदी शहरी क्षेत्र के लिए सीवरेज योजना की मांग की है ।

गौरतलब है कि फलोदी शहर में बढ़ते भूजल स्तर की समस्या को देखते हुए शहर में सीवरेज लाइन की बहुत ज्यादा आवश्यकता है । साथ ही शहर में गंदे पानी की निकासी की सुचारू व्यवस्था की मांग है । यह मांग पिछले कई सालों से की जा रही है, लेकिन अब तक फलोदी को सीवरेज की सौगात नही मिल पाई है।