20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू ने लगाई शतक, कॉलेज मंगवा रहा है स्ट्रेन किट

  अब डेंगू से निबटने की बारी

less than 1 minute read
Google source verification

अब तक डेंगू के 102 केस

तीन वर्षों की फैक्ट फाइल

2019-1227

2020-31

2021-102

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो धीमी पड़ गई है, लेकिन डेंगू वायरस का धावा बोलने लग गया है। 3 नए और संक्रमित सामने आने के बाद जोधपुर में डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 102 तक पहुंच गई है। वहीं डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे को डेंगू के नए वेरिएंट जानने के लिए किट मांगे हैं।

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. पीके खत्री ने कहा कि डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। इसी के मद्देनजर एनआइवी पुणे से आरटीपीसीआर किट की मांग की गई है। इससे पता चल सकेगा कि कौनसा स्ट्रेन जोधपुर में डेंगू में चल रहा है।

उल्लेखनीय हैं कि पिछले दो महीने में केरल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा सहित 11 राज्यों में डेंगू के संक्रमण में वृद्धि हुई है। देखा जाए तो मानसून के मौसम में आमतौर पर डेंगू के कुछ ही मामले देखे जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू वायरस के चार सीरोटाइप में से डी-2 या स्ट्रेन डी 2 प्रचलन में हैं, जो गंभीर स्थिति ला सकता है।
चार रूपों में आकार के लिए जाना जाता हैं डेंगू

डेंगू वायरस को चार रूपों में आकार लेने के लिए जाना जाता है। जो डी1, डी2, डी3 और डी4 है। कुछ संक्रमण में कोविड की तरह ऐसी विशेषताएं हैं, जो इसे खतरनाक बना सकती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू स्ट्रेन की उपस्थिति का मतलब है कि जो लोग पहले से संक्रमित हो चुके हैं, वे एक बार फि र संक्रमित हो सकते हैं।