13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू का डंक जारी, इस साल 5 सौ पार पहुंचा आंकड़ा

-17 मरीजों को और डेंगू

less than 1 minute read
Google source verification
Dengue sting continues, this year the figure crossed 5 hundred

Dengue sting continues, this year the figure crossed 5 hundred

जोधपुर. जोधपुर शहर में डेंगू का डंक जारी है। हर गली-मोहल्ले से डेंगू रोगी सामने आ रहे है। नगर निगम की फोगिंग व स्वास्थ्य विभाग का जागरुकता अभियान व स्प्रे कैंपेन भी विफल साबित हो रहा है। डेंगू की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में 17 और मरीजों को डेंगू हुआ है। इस साल डेंगू का आंकड़ा 502 तक पहुंच चुका है। कार्ड टेस्ट से लेकर एलिजा टेस्ट तक रोगियों के करवाए जा रहे हैं। ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स को लेकर भी भार बढऩे लगा है। जिनकी प्लेटलेट्स कम हो रही है, परिजन व डॉक्टर लगातार मरीज की प्लेटलेट्स पर नजरें जमा हुए हैं। एेसे में सरकारी व निजी लैब में सीबीसी जांचें भी खूब हो रही है।

इन क्षेत्रों से आए मरीज
बनाड़ थाना क्षेत्र, सरस्वती नगर, गुजरावास बिलाड़ा, महामंदिर, पचपदरा बाड़मेर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, बोरूंदा, एसटीसी बीएसएफ कैंपस, आदेश्वर नगर झालामंड, खेमा का कुआ पाल रोड, चौपासनी रामनगर, लोढ़ा मार्केट, श्रमिक कॉलोनी मसूरिया, शांति प्रिय नगर, ओसियां, बालोतरा बाड़मेर सहित कई इलाकों से आए डेंगू रोगी सामने आए हैं।